इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
This player got out in a strange way : पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के मध्य कराची के मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। पाकिस्तान की दूसरी पारी के चलते एक ऐसा कारनामा हुआ कि दर्शकों को सचिन तेंदुलकर के साथ 1999 में हुई घटना को याद करना पड़ गया। हुआ ये की अंपायर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली को गेंद बिना पैड पर लगे ही LBW आउट करार दे दिया। 23 साल पहले आस्ट्रेलिया के विरूद्ध मैच में सचिन को भी अंपायर ने कुछ ऐसे ही तरीके से LBW आउट करार दिया था। उस समय अंपायर के निर्णय पर काफि लोगों ने सवाल भी उठाए थे।
LBW नियम के अनुसार (This player got out in a strange way)
LBW के रूल के अनुसार ग्लव्स और बैट छोड़कर गेंद शरीर के किसी भी हिस्से पर लगती है और अंपायर को यह लगता है कि गेंद जाके सीधे विकेट पर लग सकती थी, ऐसे में वह LBW आउट दे सकता है। लेकिन गेंद का सही लाइन में पिच होना जरूरी है।
अजीब तरीके से आउट हुआ पाकिस्तान प्लेयर
पाकिस्तान की दूसरी पारी के चलते 23वें ओवर में आस्ट्रेलियाई पेसर गेंदबाज कैमरून ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे। कैमरून का यह पारी का पहला ओवर था। उस समय स्ट्राइक पर अजहर अली थे। कैमरून ने शॉट लेंथ पर गेंद को डाला। अजहर इसे ड्रॉप करना चाहते थे। गेंद में थोड़ा उछाल होने के कारण पर गलव्स पर लग गई थी। वहीं अजहर नीचे झुक गए और गेंद हाथ में जाकर लगी। जिसके बाद आस्ट्रेलियाई प्लेयर ने अपील की और अंपायर ने LBW आउट करार दिया। रिप्ले देखा तो ऐसा लगा रहा था कि गेंद ग्लव्स पर लगी है। अजहर ने नॉन स्ट्राइक खिलाड़ी से वार्तालाप की और DRS नहीं लेने का फैसला किया।
Read More : IND vs SL 2nd Test Day 2: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन जीत के और करीब पहुंचा भारत
Also Read : IND vs SL 2nd Test Day 1: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन रहा गेंदबाजों का बोलबाला
Connect With Us: Twitter Facebook