इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score : भारत की पहली पारी में 327 पर आलआउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान डीन एल्गर मात्र 1 रन ही बना सके। उनको बुमराह ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। और भारत को पहली सफलता दिलाई। लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 21 रन पर 1 विकेट था। एडेन मारक्रम 9 रन बनाकर और पीटरसन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
पहली पारी में भारत 327 पर आलआउट (IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score)
तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी 327 रनों पर ढ़ेर हो गई। इससे पहले सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के कारण नहीं हो सका। वहीं तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत का स्कोर 272/3 था। इसके बाद तीसरे दिन भारत ने खेलना शुरू किया। तीसरे दिन की शुरूआत भारत के लिए बेहद खराब रही। केएल राहुल और अजिंक्या रहाणे भारत के स्कोर में ज्यादा रन नहीं जोड़ सके। वहीं उनके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और भारतीय टीम 327 पर आलआउट हो गई।
राहुल ने जड़ा शानदार शतक (IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score)
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन उपकप्तान केएल राहुल ने बनाए। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक था। और अफ्रीका में यह राहुल का पहला शतक था। उनका विकेट कगिसो रबाडा के खाते में आया। वहीं अजिंक्य रहाणे अपने अर्धशतक से चुक गए और 48 रन बनाकर आउट हो गए।
दूसरे दिन बारिश के चलते नही हो पाया खेल (IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score)
वहीं इससे पहले टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। बाद मे खराब रोशनी के कारण बिना खेल हुए ही दूसरे दिन की समाप्ती हो गई। वहीं दूसरे दिन की भरपाई करने के लिए आज ज्यादा ओवर डाले जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि आज कुल 98 ओवर का खेल होगा।
Also Read : IND vs SA 1st Test Day 3 Live सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 327 पर ढ़ेर हुई भारतीय टीम
Also Read : World Test Championship Points Table में शीर्ष पर पहुंचा आस्ट्रेलिया, भारत चौथे स्थान पर
Also Read : Sourav Ganguly Corona Positive कोलकत्ता के अस्पताल में कराया गया भर्ती
Connect With Us: Twitter Facebook