इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Former Indian spinner React on Rishab’s Batting : पूर्व इंडियन आफ स्पिनर निखिल चोपड़ा (Nikhil Chopra) का कहना है कि ऋषभ पंत (Rishab Pant) के अंदर क्रिकेट खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज बनने के सारे गुण मौजूद हैं। पंत ने रविवार को बेंगलुरु में एक तेजी से अर्धशतकीय पारी खेली थी और कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया था।
धोनी खुद चाहते है की ऋषभ उनका रिकॉर्ड तोड़े
निखिल चोपड़ा का मानना है कि युवा ऋषभ पंत के पास एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी की तरह ही अकेले मैच जिताने का गुण है। 48 वर्षीय प्लेयर का यह भी मानना है कि खुद धोनी भी यही चाहेंगे कि पंत उनके रिकॉर्ड तोड़े।
ऋषभ पंत अपने पैरों का बहुत अच्छा प्रयोग कर रहे थे। उनकी मुकाबला जीतने की क्षमता ऐसी है कि वह एडम गिलक्रिस्ट जैसे सभी महान विकेटकीपर-बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं।
ऋषभ की बैटिंग से प्रभावित हुए निखिल चोपड़ा (Former Indian spinner React on Rishab’s Batting)
निखिल चोपड़ा इस बात से भी काफी प्रभावित दिखाई दिये कि ऋषभ पंत अपनी गलतियों को सुधार रहे हैं और अच्छे खेल के बावजूद भी ध्यान पूर्वक खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ऋषभ पंत को पहली पारी की गलती को न दोहराते हुए देखना अच्छा था। अगर वह इसी तरह की समझदार क्रिकेट खेलना जारी रखते है, तो उन्हें रोकना नामुमकिन होगा और यह इंडियन क्रिकेट के लिए एक अच्छी बात है।
Also Read :India Beat Sri Lanka in 2nd Test भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हराकर सीरीज की अपने नाम
Connect With Us: Twitter Facebook