Ashwin Breaks Dale Steyn Record अश्विन ने तोड़ा डेल स्टेन का रिकॉर्ड
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने नया कीर्तिमान अपने नाम कर दिया है। धनंजय डी सिल्वा को 4 रन पर आउट करते ही अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 440 विकेट हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में आठवें स्थान पर पहुंच गए। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम 439 विकेट थे।
अब अश्विन 440 विकेट लेकर 8वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। पिछले साल अश्विन ने रविचंद्रन अश्विन ने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, हरभजन सिंह, वसीम अकरम और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक का रिकॉर्ड तोड़ा था।
भारत के पास तीसरी बार क्लीन स्वीप का मौका
भारतीय टीम के पास श्रीलंका के खिलाफ तीसरी बार क्लीन स्वीप करने का मौका है। इससे पहले दो बार भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप कर चुकी है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 1993-94 और 2017 टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। वहीं अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीत लेती है तो यह तीसरा मौका होगा जब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में क्लीन स्वीप किया हो।
Read More : IND vs SL 2nd Test Day 2: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन जीत के और करीब पहुंचा भारत
Also Read : IND vs SL 2nd Test Day 1: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन रहा गेंदबाजों का बोलबाला
Connect With Us: Twitter Facebook