2001 Eden Garden Test Victory द्रविड़ और लक्ष्मण की जबरदस्त साझेदारी से भारत ने जीता ऐतिहासिक ईडन गार्डन टेस्ट
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन खास है। आज के दिन भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने ऐतिहासिक साझेदारी की थी। 2001 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन के मैदान पर टेस्ट मैच खेल रही थी। जिस मैच में भारतीय टीम को फॉलोऑन खेलना था।
सभी को यही लग रहा था कि भारतीय टीम पारी से हार जाएगी लेकिन राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के दिमाग में अलग ही प्लान चल रहा था। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशानी में डाल दिया और जीत दर्ज की थी। आइए जानते हैं उस ऐतिहासिक साझेदारी के बारे में
भारत की पहली पारी 171 पर सिमटी
टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 445 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम मात्र 171 रनों पर ही सिमट गई। तीसरे दिन की शुरूआत में ही भारतीय टीम ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद भारत को फॉलोऑन खेलना पड़ा। फॉलोऑन खेलते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 254/4 रन बना लिए थे। लक्ष्मण 109 और राहुल द्रविड़ 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
चौथे दिन लक्ष्मण और द्रविड़ ने दिखाया कमाल
तीसरे दिन भारत की टीम ने 254 रन बना लिए थे। चौथे दिन राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण एक अलग ही अंदाज में खेलते नजर आए। दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 376 रनों की साझेदारी हुई। चौथे दिन की समाप्ति तक द्रविड़ 155 और लक्ष्मण 275 रन बनाकर नाबाद डटे रहे। पांचवे दिन लक्ष्मण 281 रन बनाकर आउट हुए और द्रविड़ ने भी 180 रन बनाए। उसके बाद भारत की टीम ने अपनी पारी 657 रनों पर घोषित की।
212 पर ऑल आउट हो गई ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारतीय टीम ने पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया को 384 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन के खत्म होने तक 161/3 रन बना लिए। जिसके बाद हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 212 पर ऑल आउट कर दिया और टेस्ट अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में हरभजन सिंह ने 6 और सचिन तेंदुलकर ने 3 विकेट अपने नाम किए।
Read More : IND vs SL 2nd Test 3rd Day Live दूसरे टेस्ट में जीत से 6 कदम दूर भारतीय टीम
Read More : IND vs SL 2nd Test Day 2: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन जीत के और करीब पहुंचा भारत
Also Read : IND vs SL 2nd Test Day 1: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन रहा गेंदबाजों का बोलबाला
Connect With Us: Twitter Facebook