इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
BCCI fined on West Indies team : न्यूजीलैंड में चल रहे आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women Team) में वेस्टइंडीज महिला टीम (West Indies) के ऊपर आईसीसी (ICC) ने 40 प्रतिशत मैच फीस की जुमार्ना लगाया है। भारत (India) के विरूद्ध हुए वनडे मैच के दौरान स्लो ओवर रेट की वजह से विंडीज टीम पर यह जुमार्ना लगाया गया है। इंटरनेशनल पैनल की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने विंडीज को तय समय के अनुसार दो ओवर कम पाया गया। इसलिए टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर (Stephani Taylor) की मौजुद विंडीज टीम पर यह बड़ा जुमार्ना लगाया है।
अनुच्छेद 2.22 के तहत लगाया जुर्माना (BCCI fined on West Indies team)
आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22, जो कम ओवर-रेट से संबंधित है। उसको मद्देनजर रखते हुए अंपायर्स ने विंडीज की कैप्टन को इसका दोषी करार देते हुए उनकी टीम पर 40 प्रतिशत मैच फीस का जुमार्ना लगाया है। स्टेफनी टेलर को अपराध के लिए दोषी ठहराया और प्रस्तावित मंजूरी को अपनाया लिया है। इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।
Read More : Accident happened during 2nd test match दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुआ एक हादसा
Connect With Us: Twitter Facebook