इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs SL 2nd Test Preview: भारत और श्री लंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु में खेला जाने वाला यह टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट है। रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान यह पहला पिंक बॉल टेस्ट है।
इससे पहले भारत रोहित की कप्तानी में इस सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 222 रन से जीत चुका है। अब भारत की नजर इस मैच को जीतकर अपने घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत पर है। भारत अब तक अपने घर में पिछली 14 टेस्ट सीरीज जीत चुका है। भारत की टीम ने ये कारनामा विराट कोहली की कप्तानी में किया है।
लेकिन अब कप्तान रोहित घर में इस सीरीज जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। बेंगलुरु टेस्ट भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।
टीम मैनेजमेंट इस मैच में प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकती है। इस मैच में जयंत यादव की जगह सिराज या अक्षर में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। बता दें की अक्षर पटेल को कुलदाप यादव की जगह टीम के साथ जोड़ा गया है। कुलदीप यादव को इस टेस्ट से पहले आराम दिया गया है।
Preps ? ?#TeamIndia gear up for the pink-ball Test in Bengaluru ? ?#INDvSL @Paytm pic.twitter.com/wsDGhIiJ0o
— BCCI (@BCCI) March 11, 2022
अक्षर को मिल सकता है मौका (IND vs SL 2nd Test Preview)
जयंत यादव की जगह टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल को टीम में शामिल कर सकती है। क्योंकि अक्षर पटेल भारतीय पिचों पर काफी कारगर साबित हुए हैं। हालांकि भारतीय टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का कहना है की कंडीशंस को देख कर ही प्लेइंग-11 का चुनाव किया जाएगा। अगर बेंगलुरु की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल होती है, तो जयंत की जगह मोहम्मद सिराज को भी खिलाया जा सकता है।
लेकिन ज्यादा चांस तो अक्षर पटेल के खेलने के ही है। क्योंकि भारत में बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है की कोई टीम 3 तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में खिलाए। भारत की पिचें ज्यादातर स्पिन गेंदबाजों के लिए ही अनुकूल होती है। इसलिए इस मैच में अक्षर पटेल टीम में वापसी कर सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs SL 2nd Test Preview)
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहील, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
IND vs SL 2nd Test Preview
Also Read : Jhulan Goswami Equals World Record: वर्ल्ड कप में झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास
Connect With Us: Twitter Facebook