इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Hitman close to make a new record : बेंगलुरु में इंडिया और श्रीलंका के बीच शनिवार से दो टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृखंला का अंतिम मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। मोहाली टेस्ट में मिली एकतरफा जीत के बाद दूसरे मुकाबले के लिए भी भारतीय टीम को जीत का फेवरेट माना जा रहा है।
भारत जीतेगा लगाातार 15 सीरीज
टीम इंडिया अगर श्रीलंका के विरूद्ध टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही, तो घरेलू मैदानों पर लगातार 15वीं सीरीज जीतेगी। भारत ने पिछली पारिवारीक टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के विरूद्ध हारी थी। उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। उसके बाद से अब तक इंडियन टीम ने कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती है।
रोहित खेलेंगे अपने करियर का 400वां मैच
भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा का ये 400वां इंटरनेशनल मैच होगा। भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 मैच खेलने वाले रोहित 8वें प्लेयर होंगे। रोहित शर्मा ने अभी तक 230 एकदिवसीय, 125 टी-20 और 44 टेस्ट मैच खेले हैं।
रोहित से पहले (Hitman close to make a new record)
हिटमैन से पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (535), राहुल द्रविड़ (505), विराट कोहली (457), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (421) और अनिल कुंबले (401) 400 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
Also Read : ICC Test Rankings 2022: रवींद्र जडेजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर, ICC रैंकिंग में नंबर-1 बने “रॉकस्टार” जडेजा
Connect With Us: Twitter Facebook