इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
S Sreesanth retires from all forms of cricket : भारतीय तेज बोलर एस श्रीसंत ने 39 साल की उम्र में बुधवार को हर तरह की क्रिकेट फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाल कर जानकारी सांझा की। अपनी रिटायरमेंट के बाद श्रीसंत ने कहा कि हर प्लेयर की एक आयु होती है और वो इस दौरान कुछ कर पाता है। अब मेरी उम्र हो चुकी थी और ये सही वक्त था कि मैं क्रिकेट को अलविदा कह दूं जिससे कि युवा प्लेयरों को भी उभरने का मौका मिल सके।
मेरी तम्मना थी की मैं CSK की तरफ से IPL खेंलु
श्रीसंत ने कहा कि मैं केरल के लिए इस साल रणजी ट्राफी जीतना चाहता था, लेकिन ये टीम लीग दौर से आगे नहीं जा पाई। वहीं उन्होंने बताया कि मैं सिर्फ एक बार आइपीएल खेलना चाहता था और उसके बाद मैं नहीं खेलता। जब उनसे पूछा गया कि वो किस टीम की तरफ से आइपीएल में खेलना चाहते थे तो उन्होंने कहा कि वो सीएसके की टीम के लिए खेलना चाहते थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें एम एस धौनी से काफी उम्मीद थी क्योंकि साल
धोनी से थी काफी उम्मीद : श्रीसांत (S Sreesanth retires from all forms of cricket)
2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कई प्लेयर जैसे कि इरफान पठान को भी उन्होंने सीएसके के लिए खेलने का मौका दिया था। मुझे विश्वास था की सीएसके शायद मुझे खरीद लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
मैंने भारत के लिए 2011, 2017 का वर्ल्ड कप खेला
2011 विश्व कप में श्रीसंत को फाइनल में खेलने का मौका कैसे मिला इसके बारे में उन्होंन कहा कि प्रवीण कुमार इंजर्ड हो गए थे और मैं बेंगलुरु में था। मुझे अचानक ही फिटनेस टेस्ट के लिए फोन आया और मुझे मौका मिल गया। मैंने इस वर्ल्ड कप का पहला और फाइनल मैच ही खेला था। मैंने भारत के लिए 2007 और 2011 दोनों वर्ल्ड कप फाइनल खेला और टीम की जीत का हिस्सा रहा। वहीं 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने जब पाकिस्तानी बल्लेबाज का कैच पकड़ा था इसके बारे में कहा कि ये संयोग ही था कि ऐसा हुआ और हम मैच जीत गए।
Read More : 3 Spinners For Pink Ball Test अक्षर, अश्विन, बीशू और यासिर ने बदल पिंक बॉल क्रिकेट के मानदंड
Read More : Punjab Congress Set For Results : called meeting of future elected members on 10 March evening
Read More : PUNJAB ASSEMBLY ELECTIONS 2022 : ALL ARRANGEMENTS IN PLACE TO CONDUCT COUNTING OF VOTES: CEO PUNJAB DR RAJU
Read More : AUSW Win there 2nd WC match Against PAKW आस्ट्रेलिया महिला टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से हराया
Connect With Us: Twitter Facebook