इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Gautam Gambhir React on Hanuma Vihari’s Batting : इंडियन टीम (Indian Team) के पूर्व ओपनर बैट्समैन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मोहाली टेस्ट मुकाबले में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के 3 नम्बर पर बैटिंग करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ इस पारी के अनुसार पर हनुमा विहारी के प्रदर्शन को लेकर कुछ कह नही सकते है।
श्रीलंका के विरूद्ध श्रृखंला में हनुमा विहारी अहम खिलाड़ी
हनुमा विहारी श्रीलंका के विरूद्ध टेस्ट श्रृखंला में इंडियन टीम का अहम खिलाड़ी हैं। मोहाली टेस्ट मुकाबले में वो नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतरे। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे इस श्रृखंला से बाहर है। ऐसे में हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को उनके स्थान पर मौका दिया गया है।
गौतम गंभीर ने इंटरव्यु में कहा (Gautam Gambhir React on Hanuma Vihari’s Batting)
गौतम गंभीर ने कहा है कि हनुमा विहारी को इस विकेट के मैच के आधार पर नहीं आंका जा सकता है। स्पोर्ट्स वेबसाइट पर इंटरव्यु के दौरान उन्होंने कहा “इस विकेट पर जज करना काफी मुश्किल है। हनुमा विहारी ने इस विकेट पर जिस तरह से बैटिंग की है उसे मैं जज नहीं करूंगा। इस मैदान पर तो मोहम्मद शमी ने भी बेहतरीन अंदाज से बल्लेबाजी की और उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई।”
पहले टेस्ट मैच मेंं भारत की शानदार जीत
पहले टेस्ट मुकाबले में इंडियन टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। फॉलोआन खेलते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी 178 रन पर ही ढेर हो गयी। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 574/8 का स्कोर बनाया था। वहीं श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 174 रन बनाये थे। दोनों टीमों के बीच श्रृखंला का अंतिम मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाएगा। ये मुकाबला डे-नाईट होगा।
Read More : Fans angry with Rohit’s decision रोहित शर्मा ने किया जडेजा के साथ धोखा नहीं होने दिया दोहरा शतक पूरा
Read More : Fans reactions on Twitter about Rishabh Pant’s batting ऋषभ पंत ने 1st टेस्ट मैच में की ताबड़तोड़ बैटिंग
Read More : Shreyas Will Be Out Of The Team: तीन मैच में नाबाद 204 रन ठोकने वाले श्रेयस होंगे टीम से बाहर
Read More : India won 2nd T20 and Series भारत ने 3 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकटों से मैच और सीरीज जीती
Read More : IND vs SL 2nd T20 Toss live 2nd T20 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया
Connect With Us: Twitter Facebook