इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Jadeja breaks Kapil Dev’s record : इंडियन टीम ने श्रीलंका के विरूद्ध पहली पारी 574/8 के रनों पर घोषित की। नंबर 7 पर बैटिंग करने आए जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए और टॉप स्कोरर रहे। आर अश्विन ने भी 61 रनों की अच्छी पारी खेली। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल और विश्वा फर्नांडो ने 2-2 विकेट चटकाए।
जड़ेजा ने लगाया अपने टेस्ट करीयर का 11वां शतक
रवींद्र जडेजा ने शानदार बैटिंग करते हुए 228 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने छक्का लगाकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 150 रनों के आंकड़े को छुआ। जडेजा के टेस्ट करियर का ये दूसरा और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका ये 11वां शतक है। इससे पहले सर जडेजा ने 2018 में वेस्टइंडीज के विरूद्ध नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट के अपने दोनों शतक जडेजा ने नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए लगाए। जडेजा ने शतक का जश्न अपने अंदाज में बैट को तलवार के समान चलाकर बनाया। उनको देखकर बाउंड्री लाइन के बाहर मोहम्मद सिराज भी तलवार चलाते नजर आए।
2015 के बाद भारत ने बनाया टेस्ट का सवार्धिक स्कोर
जडेजा (175)* के टेस्ट करियर का सबसे सवार्धिक स्कोर है। शमी और जडेजा ने 9वें विकेट के लिए 94 गेंदों पर नाबाद 103 रन जोड़े। भारतीय टीम ने पहली पारी में 574/8 रन बनाए। मोहाली में टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने 2015 के बाद 16वीं बार एक पारी में 500+ का स्कोर बनाया। 2018 की शुरूआत से टेस्ट क्रिकेट में यह भारत का चौथा सबसे अधिक स्कोर है।
जडेजा ने कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड (Jadeja breaks Kapil Dev’s record)
नाबाद 175 रन की पारी खेलने वाले जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 7वें नंबर बैटिंग करते हुए सबसे लंबी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने 1986 में श्रीलंका के ही विरूद्ध कानपुर टेस्ट में 163 रन बनाए थे।
Read More : 25 Best Quotes By Shane Warne in English
Read More : Shane Warne Passes Away at 52 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉन का हुआ निधन
Read More : Shane Warne Biography in Hindi क्रिकेट इतिहास के महानत्तम लेग ब्रेक गेंदबाज शेन वॉर्न की जीवनी
Connect With Us: Twitter Facebook