Kohli made a new record : किंग कोहली से पहले कई बेहतरीत भारतीय बल्लेबाज टेस्ट मैचों में 8000 रन बनाने का कारनामा पहले ही कर चुके हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 154 पारियों में अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किए थे। वहीं भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने 157 पारियों में 8000 रनों का आंकड़ा हासिल किया था। वीरेंदर सहवाग ने 160 पारियों में, सुनील गावस्कर ने 166 और वीवाएस लक्ष्मण ने 201 पारियों में 8000 रन पूरे किए थे। विराट कोहली ने इस कीर्तिमान को छुने के लिए 169 पारीयों का सहारा लिया।
विराट कोहली हुए 11 खिलाड़ियों की सुची में शामिल (Kohli made a new record)
श्रीलंका के विरूद्ध मोहाली टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सुची में शामिल हो गए हैं। विराट कोहली से पहले ये कारनामा 11 और भारतीय खिलाड़ियों ने किया हैं जो 100 टेस्ट मैच खेलने का कारनामा कर चुके हैं। इनमें से सचिन तेंदुलकर ने तो 200 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर हैं। दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 164 मैच खेले है।
Read More : Shreyas Will Be Out Of The Team: तीन मैच में नाबाद 204 रन ठोकने वाले श्रेयस होंगे टीम से बाहर
Read More : India won 2nd T20 and Series भारत ने 3 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकटों से मैच और सीरीज जीती
Read More : IND vs SL 2nd T20 Toss live 2nd T20 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया
Connect With Us: Twitter Facebook