India Won 2nd Match of Davis Cup
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : भारतीय खिलाड़ियों ने लय को बरकरार रखते हुए दूसरे मैच में भी जीत प्राप्त की। डेविस कप के दूसरे मुकाबले में भारत के युकी भांबरी ने डेनमार्क के मिकेल टॉरपेगार्ड को सीधे सेट में 6-4, 6-4 से हराया। यह डेविस कप में भारत का दूसरा मुकाबला था। जिसमे भारतीय प्लेयर युकी भांबरी ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को जीत दिलाई।
पूरे मैच के दौरान युकी भांबरी और माइकल टॉरपेगार्ड मे कड़ी टक्कर रही, लेकिन भांबरी ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम किया। डेविस कप में ग्रास कोर्ट का भारतीय खिलाड़ियों को खासा फायदा मिला। वहीं भांबरी ने अच्छा खेल दिखाकर जीत हासिल की।लगातार दो मैच में जीत से भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा है और यह आगे आने वाले सभी मैच में भारतीय टीम को अच्छा खेल दिखाने में मदद करेगा।
भारतीय टीम के पास बेहतर खिलाड़ी : नीलसन
भारतीय कप्तान रोहित राजपाल भारत के प्रदर्शन के बारे में आशावादी दिखाई दिए। डेनमार्क की टीम के कप्तान नीलसन ने स्वीकार किया है कि भारतीय टीम के पास बेहतर खिलाड़ी हैं और उन्होंने कहा कि वे दबाव में नहीं हैं। नीलसन ने कहा कि हम भारत के साथ उनके घर में खेल रहे हैं और उनके पास बेहतर खिलाड़ी हैं।
हालांकि, हम दुनिया के किसी भी बेहतर खिलाड़ी की बराबरी कर सकते हैं। हालांकि भारत प्रबल दावेदार है, लेकिन हमारे लिए उस दिन इसका कोई मतलब नहीं है। यह एक प्रतिस्पर्धी मैच होने जा रहा है।” इस मौके पर मौजूद भारतीय टेनिस दिग्गज विजय अमृतराज ने भारतीय टीम पर भरोसा जताते हुए कहा है कि युकी और राम ग्रास कोर्ट पर खेल रहे हैं और रोहन का अनुभव इसे एक अच्छा पक्ष बनाता है। ये सभी खिलाड़ी कमाल के हैं और इनमें शीर्ष 100 में जगह बनाने की क्षमता है।”
भारत तीन साल बाद घरेलू मुकाबले की मेजबानी कर रहा है और दिल्ली पांच साल से अधिक समय के बाद डेविस कप मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। पिछली बार दिल्ली ने सितंबर 2016 में डेविस कप मैचों की मेजबानी की थी जब राफेल नडाल की अगुवाई वाली स्पेन ने यहां डीएलटीए परिसर में विश्व ग्रुप प्ले-ऑफ दौर में भारत को 5-0 से हरा दिया था। इससे पहले भारत ने तीन बार 1966, 1974 और 1987 के डेविस कप फाइनल में जगह बनाई है लेकिन कभी भी ‘टेनिस का विश्व कप’ नहीं जीत सका।
Read More : Davis Cup 2022 Countdown begins रामकुमार पहला सिंगल्स और युकी भांबरी दूसरा सिंगल्स खेलेंगे
Read More : Prerna Bhambri to host first-ever Tennis Fan Lounge for Davis Cup
Connect With Us: Twitter Facebook