इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Virat Kohli Special Interview : इंडियन प्लेयर किंग कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ वर्षो से टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे और उन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक अलग ही मुकाम हासिल किया। इस फॉर्मेट में बतौर बैट्समैन और कैप्टन दोनों ही रूप में कोहली ने अच्छा काम करते आए है। शुक्रवार को कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे। जिसको लेकर कोहली ने एक इंटरव्यु में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह 100 टेस्ट खेलेंगे।
ऐसा करने वाले कोहली 12वें भारतीय खिलाड़ी होंगे
मोहाली के स्टेडियम में टेस्ट मैच में उतरते ही कोहली उन दिग्गज प्लेयरों की सूची में शामिल हो जायेंगे, जिन्होंने भारत के लिए सौ टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की है। ऐसा करने वाले वह 12वें भारतीय खिलाड़ी होंगे।
मैंने हमेशा से ही बड़ी पारीयों खेलने के बारे में सोचा : विराट कोहली
मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत के लिए 100 टेस्ट खेलूंगा, यह एक अच्छा सफर रहा है। इन 100 टेस्टों के दौरान काफी क्रिकेट खेला, बहुत सारे इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और मैं आभारी हूं कि इन 100 टेस्ट मैचों को खेलने में सक्षम रहा। मैंने अपनी फिटनेस को लेकर वास्तव में कड़ी मेहनत की है। यह मेरे, मेरे परिवार और मेरे कोच के लिए खास पल है। मैंने हमेशा से ही बड़ी पारीयों खेलने के बारे में सोचा है विराट कोहली।
टेस्ट क्रिकेट का जिन्दा रहना जरूरी : विराट (Virat Kohli Special Interview)
मैं यह मैनें कभी नहीं सोचा कि मुझे छोटे रन बनाने हैं, मेरा विचार बड़े रन बनाने का था। मैंने जूनियर क्रिकेट मैचों में कई दोहरे शतक बनाए हैं। मुझे ऐसा करने में मजा आया। टेस्ट क्रिकेट का जिन्दा रहना जरूरी है, मेरे लिए यही असली क्रिकेट है।
Read More : Kohli’s 100th Test Celebration कोहली को 100वें टेस्ट मैच से पहले मिल रही बधाईयां
Connect With Us: Twitter Facebook