Ravi Ashwin Fir For 1st Test
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : भारतीय टीम श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हरा चुकी है। अब भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से 2 मैच की टेस्ट सीरीज आरंभ होने जा रही है। जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम के स्पिन एक्सपर्ट रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस पर बड़ी खबर निकल कर सामने आई है।
भारतीय टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन जसप्रीत बुमराह ने बयान दिया है कि रविचंद्रन अश्विन चोट से उबर रहे हैं और वह पहला टेस्ट मैच खेल सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। सीरीज का पहला मैच 4 मार्च को मोहाली में खेला जाना है। रवि अश्विन पहले टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
पूरी तरह से फिट हैं अश्विन
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रविचंद्रन अश्विन चोट से उबर चुके हैं। वो टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में भाग ले रहे हैं। वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं। अश्विन ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में अभ्यास किया है। वो अच्छे टच में नजर आ रहे हैं।
इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है। बुमराह ने कहा कि चाहे वो टीम में उपकप्तान बन गए हैं लेकिन उनकी भूमिका तेज गेंदबाज वाली ही रहेगी। बुमराह ने बोला कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनका काम टीम में अपने जूनियर्स की मदद करना है। टीम में उप कप्तानी का एक ही पद है। जिसके लिए मुझे चुना गया है।
प्लेइंग इलेवन का नहीं किया खुलासा
श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च को पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। सीरीज के लिए अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किया गया है। मोहाली में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी इस सवाल के जवाब में बुमराह ने कहा कि अभी मैच आरंभ होने में समय है। कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। टीम कॉम्बिनेशन पर काम चल रहा है।
Read More : Suresh Raina Return in IPL 2022 गुजरात की तरफ से खेल सकते हैं सुरेश रैना
Read More : IND vs SL 1st Test Update 50 प्रतिशत दर्शक देख सकेगें कोहली का 100वां टेस्ट मैच
Connect With Us: Twitter Facebook