इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs SL 1st Test Update : मोहाली में श्रीलंका (Sri Lanka) के विरूद्ध होने वाला मैच विराट कोहली (Virat Kohli) का 100वां टेस्ट मैच होगा और इसमें अब प्रसंशकों को आने की अनुमति दे दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने (1 मार्च) मंगलवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को मोहाली स्टेडियम में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पहले टेस्ट मुकाबले में प्रसंशको को विराट के इस ऐतिहासिक मुकाबले के गवाह बन पाएंगे।
विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच देख सकेंगे प्रशंसक
एएनआई के अनुसार बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा है कि इंडिया और श्रीलंका के मध्य मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिमय में होने वाला पहला टेस्ट फैन्स के बिना नहीं खेला जाएगा। प्रसंशको को आाने की प्रमिशन देने का फैसला स्टेट क्रिकेट संघों द्वारा लिया जाता है और वर्तमान परिस्थितियों मे विभिन्न कारकों पर आधारित है। हमने पुष्टि की है कि क्रिकेट प्रशंसक विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच के ऐतिहासिक क्षण को देख सकेंगे।
फैन्स ने लगातार आने की अनुमति देने की मांग की (IND vs SL 1st Test Update)
इससे पहले फैन्स को इस मुकाबले को देखने के लिए अनुमति नहीं थी जिसे लेकर ट्विटर पर लगातार दर्शकों की तरफ से मैच देखने की मांग उठाई जा रही थी। बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी फैन्स को आने की अनुमति देने के फैसलों का जिक्र करते हुए लगातार बोर्ड से मांग की गई। अब मोहाली में फैन्स कोहली के इस बड़े मुकाबले को देख पाएँगे।
Read More : India won 2nd T20 and Series भारत ने 3 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकटों से मैच और सीरीज जीती
Read More : IND vs SL 2nd T20 Toss live 2nd T20 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया
Connect With Us: Twitter Facebook