इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Test series SA and NZ ended in a 1-1 draw : साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मध्य खेला गया दूसरा टेस्ट मैच जिसमें अफ्रीकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को 198 रन से अपने नाम कर लिया। जिसके चलते यह श्रृखंला के 1-1 से बराबर हो गई। साउथ अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 426 रनों का लक्ष्य रखा था।
टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम 227 रन ही जोड़ पाई। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर कार्ल वेरेन ने अपनी दूसरी पारी में नोट आउट रहते हुए 136 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 354 रन पर घोषित कर दी थी।
89 साल में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई साउथ अफ्रीका
न्यूजीलैंड के विरूद्ध साउथ अफ्रीका की टीम आज तक एक भी सीरीज नहीं पाई है। 2022 के टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए न्यूजजीलैंड़ टीम को दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ ड्रॉ कराना था। न्यूजीलैंड की टीम ने 1932 में पहले साउथ अफ्रीका के विरूद्ध टेस्ट सीरीज खेला था। दोनों के मध्य अभी तक 47 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इनमें से न्यूजीलैंड टीम केवल पांच टेस्ट जीत सका है।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की पारी (Test series SA and NZ ended in a 1-1 draw)
चौथे दिन न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बैट्समैन कप्तान टॉम लैथम (01) और विल यंग (0) पर ही आउट हो गए। दोनों की विकेट रबाडा ने लिया। इसके बाद स्पिनर केशव महाराज ने हेनरी निकल्स (07) और डेरिल मिचेल (24) को कलीन बोल्ड कर दो झटके दिए। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर डेवन कॉन्वे 60 रन बनाकर खेल रहे थे।
रबाडा, यानसन और महाराज ने लिए तीन-तीन विकेट
मैच के अंतिम दिन कॉन्वे शतक बनाने से चुक गए और 92 रन बनाकर पेविलियन की तरफ चलते बने। उनके अलावा टॉम ब्लंडल ने 44 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को यानसन ने तीन विकेट झटकाए। केशव महाराज ने मैट हेनरी (0) को डक पर ही आउट कर न्यूजीलैंड की पारी को समाप्त कर दिया। साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा, यानसन और महाराज ने तीन-तीन विकेट लिए।
Read More : 3rd T20 Toss Update IND vs SL तीसरे टी20 मैच में भारत श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा
Read More : No Audience allowed in 1st Test पहले टेस्ट मैच में दर्शकों की एंर्टी बैन कोहली का 100वां टेस्ट मैच
Read More : 3rd T20 Score Update IND vs SL श्रीलंका ने भारत को दिया 147 रनों का लक्ष्य
Connect With Us: Twitter Facebook