इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
England Tour of Pakistan In 2022: एक बार फिर यह तय हो गया है कि इंग्लैंड (England) टीम पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर जाएगा। इंग्लैंड यह दौर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले करेगा। यह दौरा साल 2022 में सितंबर- अक्टूबर में होगा। इसकी घोषणा एक बैठक के बाद ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष ने की। यह बैठक में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानि ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा के बीच हुई। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम 5 टी20 मैचों की जगह 7 टी20 मैच खेलेगी।
हैरिसन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान जाकर मैच खेलने को लेकर काफी उत्सुक है। इस दौरान पांच की जगह सात टी-20 मैच खेले जाएंगे। वहीं, पीसीबी के अध्यक्ष रमीज ने कहा कि मैं इसके लिए ईसीबी का आभार जताता हूं। और मुझे इस बात की खुशी है कि इंग्लैंड हमारे साथ सीरीज खेलने को लेकर उत्साहित है। हम इंग्लैंड की टीम को पूरी तरह से सुरक्षा देगें।
इंग्लैंड ने इस साल कर दिया था दौरा रद्द England Tour of Pakistan In 2022
इंग्लैंड की टीम को यूएई में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का दौरा करना था। इस दौरे पर इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम को जाना था। और इंग्लैंड की महिला टीम का यह पहला दौरा था। लेकिन तब न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान गई हुई थी। और न्यूजीलैंड टीम ने मैच से कुछ घंटों पहले सुरक्षा कारणों के चलते मैच खेलने से मना कर दिया। इसको देखते हुए इंग्लैंड ने भी पुरूष और महिला दोनों टीमों का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। इस दौरे पर इंग्लैंड की पुरूष टीम को 2 टी-20 मैच खेलने थे। वहीं महिला टीम को टी-20 के अलावा टेस्ट मैच में भी खेलना था।
Read More: Champion Trophy In Pakistan 2025 चैम्पियन ट्राफी पाकिस्तान में, भारत के खेलने पर सस्पेंस