इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Smriti Mandhana injured before T20 World Cup : महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका के विरूद्ध प्रैक्टिस मैच के दौरान टीम इंडिया की बैट्समैन स्मृति मंधाना चोटिल हो गई। उनको सिर पर चोट लग गई है। हालांकि अच्छी खबर ये रही है कि उन्हें डॉक्टरों ने फिट घोषित किया। पर चोट लगने के पश्चात् मंधाना को मैदान छोड़कर जाना पड़ा। महिला विश्व कप 4 मार्च से न्यूजीलैंड में होना है। इंडिया महिला क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान के साथ खेलना है।
मंधाना पूरी तरह से फिट : मेडिकल स्टाफ (Smriti Mandhana injured before T20 World Cup)
मंधाना को मैच के आरंभ में ही शबनीम इस्माइल की गेंद पर जो बाउंसर थी उन्हें सिर पर लग गई। उस समय स्मृति केवल 12 रन ही बना पाई थी। डॉक्टरों ने मंधाना का चैकअप किया। मेडिकल स्टाफ के अनुसार वो अब पूरी तरह से ठिक है। उन्हें खेल जारी रखने के लिए फिट घोषित किया।
हरमनप्रीत कौर ने 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली
भारत ने पहले वैटिंग करते हुए सीमित ओवरों के मैच में 9 विकेट पर समानजनक 244 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने 114 गेंदों पर 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जबकि कप्तान मिताली राज खाता नहीं खोल पाई। वहीं यास्तिका भाटिया (58) ने हाफ सेंचुरी जड़ी। इनके अलावा ऋचा घोष ने (11), स्नेह राणा (14) और पूजा वस्त्रकर (16) ही दहाई के आंकड़े को ही छू पाए।
राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 विकेट झटकाई
245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीक की टीम 7 विकेट के खोकर 242 रन ही बना सकी। कप्तान सुन लुस ने 101 गेंदों का खेलकर 94 रन बनाए। वहीं ओपनर लॉरा वोल्वार्ट ने 75 रनों की अच्छी पारी खेली। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 विकेट छटकाई और सबसे सफल गेंदबाज रहीं। भारतीय महिला टीम को अब अपना अगला वार्म अप मैच 1 मार्च को वेस्ट इंडीज के विरूद्ध खेलना है।
Read More : 3rd T20 Toss Update IND vs SL तीसरे टी20 मैच में भारत श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा
Read More : No Audience allowed in 1st Test पहले टेस्ट मैच में दर्शकों की एंर्टी बैन कोहली का 100वां टेस्ट मैच
Read More : 3rd T20 Score Update IND vs SL श्रीलंका ने भारत को दिया 147 रनों का लक्ष्य
Connect With Us: Twitter Facebook