इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
IND vs SL 1st T20 Innings Score : इंडिया और श्रीलंका के मध्य पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय किया है। 20 ओवर खेलकर इंडिया ने 200 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा है। ऋतुराज गायकवाड दाए हाथ की कलाई में दर्द के कारण पहला टी20 मैच नहीं खेल रहे हैं।
इंडिया की पहली पारी IND vs SL 1st T20 Innings Score
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 32 गेंदों में 44 रन बनाए जिसमें उन्होंने ने 2 चौके और 1 सिक्स लगाया और लाहीरू कुमारा कि गेंद पर आउट हो गए। ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली उन्होंने 55 गेंदों में 89 रन बनाए इस पारी में उन्होंने 10 चौके एवं 3 छक्के लगाए वह सनाका कि गेंद पर कैच थमा बैठे। वहीं श्रेयश अय्यर ने महज 28 गेंदों पर जबरदस्त नाबाद 57 रन बनाए। उनकि पारी में 5 चौके 2 छककै लगाए। उनका साथ देने आए रविंद्र जडेजा ने महज 4 गेंदें खेली और नाबाद रहे।
दीपक हुड्डा का हुआ डेब्यु
दीपक हुड्डा का ये पहला टी-20 अंतराष्टय मैच है। भारतीय टीम के लिए टी-20 डेब्यु करने वाले वह 97वें प्लेयर बने। हुड्डा को कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 कैप सौंपी। उनके अलावा प्लेइंग-क में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की वापसी हुई है।
दोनों टीमें-
IND : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
SL: पाथुम निसांका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका :(कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा।
युवा प्लेयरों के लिए जबरदस्त मौका
सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। वहीं, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दे दिया गया है। ऐसे में पहले टी-20 में सभी की नजरें युवा प्लेयरों पर रहेंगी। खासकर वेस्टइंडीज के विरूद्ध बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर और काफी समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले संजू सैमसन से कप्तान रोहित को ज्यादा आशा होंगी। वहीं, आईपीएल आक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन का बैट वेस्टइंडीज के विरूद्ध कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। लेकिन आज उनके बैट से जबरदस्त पारी देखने को मिली है।
आईपीएल से ठीक पहले टीम इंडिया की ये अंतिम टी-20 सीरीज है। ऐसे में आउट आॅफ फॉर्म प्लेयर भी अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करना चाहेंगे।
6 साल से भारत को नहीं हरा पाया श्रीलंका
6 साल से भारतीय टीम श्रीलंका के विरूद्ध डोमेस्टिक एक भी मैच नहीं हारी है। 2016 में श्रीलंकाई टीम ने अंतिम बार टीम इंडिया को उसकी सरजंमी पर हराया था। भारत और श्रीलंका के मध्य क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना रहा है। दोनों टीमों ने कुल 22 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 22 और लंकाई टीम ने 7 में जीत दर्ज की है। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।
Read More : Yuvraj Singh wrote a message to Kohli हर वर्ष बेहतर से बेहतरीन होते जा रहे है कोहली – युवराज
Also Read : SL Squad For T20 Series vs IND: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्री लंका की टीम का हुआ ऐलान
Also Read : IND vs SL Paytm T20I Trophy: श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए लखनऊ पहुंची भारतीय टीम
Read More : Jofra Archer tweet About Suryakumar’s batting सुर्या कुमार यादव को लेकर जोफरा आर्चर ने किया यह टवीट्
Connect With Us: Twitter Facebook