इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
IPL 2022 Schedule Official News : IPL 2022 के शेड्यूल का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. इस बार 10 टीमों के बीच आईपीएल ट्रॉफी के लिए टक्कर देखने को मिलेगी। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कुल 70 लीग मुकाबले खेल जा सकते हैं। इसके तहत मुंबई और पुणे में ज्यादातर मैच होने की संभावना जताई गई है। आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने की खबर है।
अब कहा जा रहा है कि मुंबई के वानखेडे स्टेडियम (Wankhede Stadium), ब्रेबॉर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) और डीवाय पाटिल स्टेडियम में लीग स्टेज के 70 में से 55 मैच हो सकते हैं ।बाकी के 15 मुकाबले एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे में कराए जा सकते हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी टीमों को वानखेडे, डीवाय पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलने को मिल सकते हैं। वहीं ब्रेबॉर्न और पुणे में तीन-तीन मुकाबले हर टीम के हो सकते हैं।
आधिकारिक रूप से बीसीसीआई की तरफ से कुछ नहीं कहा गया IPL 2022 Schedule Official News
अभी आईपीएल 2022 के शुरू होने के बारे में आधिकारिक रूप से बीसीसीआई की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। समझा जाता है कि 26 या 27 मार्च से आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत हो सकती है। टूर्नामेंट का ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया 26 मार्च (शनिवार) से आगाज चाहता है।
वहीं बोर्ड 27 मार्च (रविवार) से शुरुआत करना चाह रहा है। अभी देखना होगा कि किस तारीख पर मुहर लगती है। हालांकि 29 मई को टूर्नामेंट का फाइनल कराने की लगभग पुख्ता तैयारी है। आईपीएल के कार्यक्रम और मैचों के बारे में 24 फरवरी को फैसला हो सकता है। इस दिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है।
अहमदाबाद में नॉकआउट मुकाबले!
आईपीएल 2022 के नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराए जाने की योजना है। यहां पर प्लेऑफ के चार मुकाबलों समेत फाइनल मैच खेला जा सकता है। इस बार सीमित जगहों पर मैच कराने की योजना कोविड-19 के चलते बनाई गई है। कोरोना के खतरे को कम से कम रखने और बायो बबल की दिक्कतों के चलते लीग स्टेज के मैच मुंबई में कराने का फैसला हुआ। वहीं नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद में कराने की योजना है।
2 साल बाद पूरी तरह भारत में होगा आईपीएल
पहले दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में आईपीएल कराने की बातें हो रही थीं । मगर हालिया समय में भारत में कोरोना के आंकड़ों में कमी आई है। ऐसे में टूर्नामेंट का भारत में ही होना तय है। इससे पहले पिछले दो सीजन यूएई में कराए गए थे। आईपीएल 2020 तो पूरी तरह यूएई में हुआ था। वहीं आईपीएल 2021 के आधे मुकाबले यूएई में कराए गए थे। ऐसा भारत में हुए मुकाबलों में कोरोना की घुसपैठ होने के चलते किया गया था।
Read More : Hardik Pandya’s lookalike in WWE हार्दिक पांड्या का हमशक्ल मिला, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही वायरल
Connect With Us: Twitter Facebook