इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Deepak Chahar’s injury Update : भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर वेस्टइंडीज के विरूद्ध सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले के दौरान घायल हो गए। इससे इंडियन टीम की परेशानी तो बढ़ी ही साथ में चेन्नई सुपर किंग्स भी कम टेंशन में नहीं है। 12 और 13 फरवरी को हुए आईपीएल नीलामी में सीएसके ने दीपक को 14 करोड़ रुपए देकर हासिल किया था। तीसरे टी-20 मैच में चाहर ने महज 11 गेंदे फेंक कर वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर बैट्समैन को अपना शिकार बनाया।
दीपक अपने दूसरे ओवर की आखिरी बोल पर दिक्कत महसुस करने लगे और दर्द के कारण वह जमीन पर ही बैठ गए। उनका दर्द इतना ज्यादा था कि दीपक ने अपना ओवर भी पूरा नहीं किया और वापस ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। अगर इस प्लेयर की चोट में सूजन, नीलापन होता है तो ये बड़ी परेशानी की बात है। Deepak Chahar’ injury Update
IPL सीजन 2022 का आरंभ 27 मार्च से (Deepak Chahar’s injury Update )
श्रीलंका के विरूद्ध होने जा रही 3 मैचों की टी-20 श्रृखंला में चोट के वजह से बाहर हो सकते है-दीपक। दूसरी तरफ देखा जाए तो IPL सीजन 2022 का आरंभ 27 मार्च से होने जा रहा है। जिस प्रकार की चोट उन्हें लगी है। उस हिसाब से उन्हें ठीक होने में 6 सप्ताह भी लग सकते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी दिक्कत खड़ी हो सकती है। चाहर अच्छे गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छे बैट्समैन भी हैं। पिछले लगातार कई सीजनों से वो चेन्नई कि टीम के लिए अच्छा काम करते आए हैं। ऐसे में धोनी की टीम किसी भी हाल में अपने दिग्गज प्लेयर को खोना नहीं चाहेगी।
ICC टी-20 रैंकिंग में रोहित ने टीम को पहुंचाया प्रथम पायदान पर
वेस्टइंडीज के विरूद्ध तीसरा टी-20 मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया 6 साल के काफि लंबे इंतजार के बाद ICC टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची है। इससे पहले टीम इंडिया 3 मई 2016 को टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 बनी थी। उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। धोनी के पश्चात रोहित ने टीम को प्रथम पायदान पर पहुंचाया। एमएस धोनी के बाद विराट को टीम का कैप्टन बनाया गया था, लेकिन वह अपनी लीडरशिप में टीम को नंबर-1 नहीं बना सके।
Also Read : IND vs WI 3rd T20I Result: भारत ने वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में भी किया वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप
Connect With Us: Twitter Facebook