इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs WI 2nd T20I Result: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराकर इस टी-20 सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था और अब टी-20 सीरीज में भी भारत की नजर क्लीन स्वीप पर ही है।
अब तक वेस्टइंडीज की टीम ने इस भारत दौरे पर निराश ही किया है। वेस्टइंडीज अब तक इस भारतीय दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत पाया है। दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन मैच का रिजल्ट वेस्टइंडीज की तरफ नहीं गया।
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस (IND vs WI 2nd T20I Result)
सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही और भारत ने अपना पहला विकेट ईशान किशन के रूप में महज 10 रन पर ही खो दिया।
इसके बाद विराट और रोहित ने भारतीय पारी संभालना शुरू किया, लेकिन रोहित लय में नजर नहीं आ रहे थे। रोहित ने 18 गेंदों में 19 रन बनाये। कोहली ने शानदार 52 रनों की पारी खेली। इसके बाद पंत और अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली और भारत का स्कोर 187 रन तक पहुंचा दिया।
8 रन से जीता भारत (IND vs WI 2nd T20I Result)
भारत के 187 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। जिससे उनके बल्लेबाजों पर बड़े शॉट्स लगाने का प्रेशर बढ़ गया और इसी प्रयास में उनके दोनों ओपनर्स आउट हो गए। इसके बाद पूरन और पॉवेल ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला और 60 गेंदों में 100 रनों की शतकीय साझेदारी की।
पूरन ने 62 रन बनाये और पॉवेल ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली, लेकिन यें दोनों बल्लेबाज वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 25 रनों की जरूरत थी। वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवर में 2 छक्के जरूर जड़े, लेकिन वें मैच नहीं जीत सके। भारत ने इस मैच को 8 रन से जीतकर इस टी-20 सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
IND vs WI 2nd T20I Result
Also Read : IND W vs NZ W ODI Series 2022: हरमनप्रीत की फॉर्म बनी भारतीय टीम के लिए सिर दर्द, एक बार फिर हुई फेल
Connect With Us: Twitter Facebook