इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Suspense On Rishabh Pant’s Opening In T20 : हाल ही में वेस्टइंडीज के विरूद्ध समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृखंला (IND vs WI) के चलते एक मैच के लिए इंडियन टीम ने प्रयोग करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बतौर ओपनर भेजा था। लेकिन यह प्रयोग उस मैच में असफल रहा था।
इसके बाद भी कुछ लोगों ने इसे अच्छा कदम बताया था। 16 फरवरी से आरंभ होने जा रही टी20 श्रृख्ला से पहले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी पंत से दोबारा ओपनिंग की कराने के बारे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि टीम ने अभी यह तय नहीं किया है कि वह पंत से ओपनिंग कराने का प्रयोग टी20 सीरीज में भी जारी रखेंगे।
वेस्टइंडीज टीम के विरूद्ध दूसरे वनडे में पंत ने पारी की शुरूआत की थी और केवल 18 रन ही बना पाए थे। हालांकि तीसरे वनडे में शिखर धवन की वापसी हुई और इन्हें दोबारा से मिडल क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ी।
ऋषभ पंत की टीम को जरूरत : बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर Suspense On Rishabh Pant’s Opening In T20
हमने अभी तक यह तय नहीं किया है, हमारे पास फिलहाल कुछ दिन हैं। हमारे पास एक यात्रा का दिन और एक आराम का दिन था, इसलिए आज हमारा पहला प्रेक्टिस डे है , एक बार हम विकेट और पिच कि सतह पर खेल ले। उसके बाद ही निर्णय ले सकेगें। अभी केएल राहुल भी बाहर हैं, हमारे पास दूसरे विकल्प भी उपलब्ध जिसमें इशान और रुतुराज हैं।
विक्रम राठौर ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत की टीम को जरूरत है उसे ध्यान में रखते हुए अभी मिडलक्रम में ही बल्लेबाजी करना सही है।
हमारे पास अन्य विकल्प हैं, ऋषभ एक बेहतर प्लेयर हैं, वह बढ़िया क्रम में अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं लेकिन यह निर्भर करता है कि टीम को क्या चाहिए। मुझे लगता है कि वह 2023 के बाद भी टीम में होंगे लेकिन हम मिडलआॅडर या निचले क्रम में उनका सही उपयोग कर सकते हैं।
एकदिवसीय श्रृखंला में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम को 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इन दोनों टीमों के बीच सभी टी20 मैच कोलकाता में बुधवार से खेले जाएंगे।
Read More : Suresh Raina Unsold In IPL Auction 2022 सुरेश रैना को किसी टीम ने नहीं खरीदा, फैंस हुए निराश
Also Read : KKR Squad For IPL 2022: आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम
Also Read : DC Squad For IPL 2022: आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
Also Read : RCB Squad For IPL 2022: आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम
Also Read : MI Squad For IPL 2022: आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
Also Read : CSK Squad For IPL 2022: आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
Connect With Us: Twitter Facebook