इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Aavesh Khan Sold To LSG: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भारत के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने 10 करोड़ रूपए में खरीदा। इसके साथ ही वें आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को पीछे छोड़ा है।
कृष्णप्पा गौतम आईपीएल 2021 की नीलामी में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रूपए में खरीदा था। इस मेगा ऑक्शन से पहले आवेश को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिलीज़ किया था। दिल्ली ने 2018 में आवेश को 75 लाख रूपए में खरीदा था।
परिवार ने क्या कहा (Aavesh Khan Sold To LSG)
आईपीएल में लखनऊ की टीम ने जब आवेश को 10 करोड़ रूपए में खरीदा तो आवेश खान के घर के बाहर उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई। मीडिया ने इस बारे में जब उनकी माँ से बात की तो उन्होंने कहा की मैंने हमेशा ही आवेश को खेलने से रोका और उसे पढ़ने के लिए कहा। लेकिन मुझे नहीं पता था की एक दिन वो हमारा नाम रोशन करेगा। मैं बस आवेश को अच्छा खेलते हुए देखना चाहती हूँ।
इसके बाद उनके पिता ने कहा की आवेश बचपन से ही सिर्फ क्रिकेट खेलने की ही जिद करता था। अपने सारे काम छोड़कर उसका सारा फोकस क्रिकेट पर ही होता था। आवेश हर दिन लगभग 10 घंटे प्रैक्टिस करता था और आज उसकी मेहनत रंग लाई है।
Aavesh Khan Sold To LSG
Also Read : IPL Player Auction 2022 किस टीम ने किस खिलाड़ी को खरीदा, देखें टाटा आईपीएल ऑक्शन का पूरा रोमांच
Connect With Us: Twitter Facebook