Sunday, November 17, 2024

IND vs WI 3rd ODI Updates वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आज तक क्लीन स्वीप नहीं कर सका है भारत

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IND vs WI 3rd ODI Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारत इस सीरीज के पहले 2 वनडे मैच जीतकर इस सीरीज को जीत चुका है।

भारत ने इस सीरीज के पहले और अपने वनडे इतिहास के 1000 मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया था और इस सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की थी और दूसरे मैच में भी 44 रन से जीतकर इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

अब भारत की टीम की नजर क्लीन स्वीप पर है। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा।

नहीं कर पाए हैं क्लीन स्वीप (IND vs WI 3rd ODI Updates)

भारत की टीम ने अभी तक वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज को सीरीज के सभी मैच नहीं हराए हैं। लेकिन यहाँ भारत के लिए एक सुनकर मौका है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप करे। इन दोनों टीमों के बीच पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी और उसके बाद अब तक ये दोनों टीमों 21 वनडे सीरीज खेल चुकी हैं।

लेकिन भारत की टीम आज तक वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है। हालाँकि इस दौरान वेस्टइंडीज ने 3 बार भारत को क्लीन स्वीप किया है। अब रोहित के पास इस सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर इतिहास रचने का मौका है।

भारत के पास 2-0 की अजेय बढ़त (IND vs WI 3rd ODI Updates)

भारत ने इस वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। जिसके साथ ही भारत की टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त भी कायम की थी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

गेंदबाजी में चहल ने शानदार वापसी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे, जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया था। वहीं दूसरे मैच में भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। सीरीज के दूसरे मैच मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

धवन की होगी टीम में वापसी (IND vs WI 3rd ODI Updates)

इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच में शिखर धवन की मैदान पर वापसी हो सकती है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शिखर धवन इस सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वें पूरी तरह रिकवर होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

उनकी अनुपस्थिति में पहले वनडे में कप्तान रोहित के साथ ईशान किशन ने ओपनिंग की थी और दूसरे वनडे में रोहित और ऋषभ पंत ने ओपनिंग की थी। लेकिन अब शिखर धवन पूरी तरह मैच फिट हैं और तीसरे वनडे में वें ही रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs WI 3rd ODI Updates)

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा/सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs WI 3rd ODI Updates)

शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फेबियन एलेन, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़ और केमार रोच

IND vs WI 3rd ODI Updates

Also Read : Wasim Jaffer Resigns As Batting Coach मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच वसीम जाफर ने दिया अपने पद से इस्तीफ़ा

Also Read : Virat Close To Another Record 3rd ODI तीसरे वनडे में भी विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Also Read : IND vs WI 3rd ODI Preview लगातार तीसरा मैच जीतकर वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत

Connect With Us: Twitter Facebook

- Advertisement -
Naveen Sharma
Naveen Sharma
Sub Editor, India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Paralympics Games Paris 2024: मनीष नरवाल ने भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल 

India News (इंडिया न्यूज), Manish Narwal Wins Silver Medal: पेरिस पैरालंपिक...

IPL 2025: MI को छोड़ सकते है सूर्यकुमार यादव, इस टीम के बनेंगे कप्तान

India News (इंडिया न्यूज), Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव टी20 के...

Manu Bhaker के इस अंदाज के कायल हुए लोग, वीडियो हुआ वायरल

ndia News (इंडिया न्यूज), Manu Bhaker Dance Video: पेरिस ओलंपिक...

WTC Points Table:पाकिस्तान की टीम को लगा बड़ा झटका ,अंक तालिका में बदलाव

India News (इंडिया न्यूज़), WTC Points Table: टेस्ट मैच में...