इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Wasim Jaffer Resigns As Batting Coach : आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। लेकिन इस मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच वसीम जाफर ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। वसीम जाफर ने गुरूवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी।
पोस्ट कर दी जानकारी (Wasim Jaffer Resigns As Batting Coach )
Adios, and thank you @PunjabKingsIPL, it's been a pleasure. Wishing @anilkumble1074 and the team very best for #IPL2022 ? pic.twitter.com/rDivb0akZp
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 10, 2022
वसीम जाफर ने गुरूवार को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी देते हुए कहा पंजाब किंग्स के साथ मेरा सफर शानदार रहा और इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने इस साल के आईपीएल के लिए पंजाब किंग्स और अनिल कुंबले को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें लिखा था कि ‘अच्छा चलता हूं… दुआओं में याद रखना’।
दो खिलाड़ियों को किया है रिटेन (Wasim Jaffer Resigns As Batting Coach )
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की टीम ने सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन किया है। जिसमें एक खिलाड़ी मयंक अग्रवाल और दूसरे खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह है। पंजाब किंग्स के मयंक को 12 करोड़ और अर्शदीप को 4 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में रोका है। लेकिन वें केएल राहुल को रिटेन नहीं कर पाए।
केएल राहुल पंजाब किंग्स की टीम को छोड़कर अब लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम में चले गए हैं। पंजाब राहुल को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन राहुल ने टीम में रिटेन नहीं होना चाहते थे। अब पंजाब किंग्स की टीम के पास ऑक्शन से पहले सबसे ज्यादा पर्स है। पंजाब किंग्स के पास ऑक्शन से पहले 72 करोड़ रूपए का पर्स है।
Wasim Jaffer Resigns As Batting Coach
Also Read : Virat Close To Another Record 3rd ODI तीसरे वनडे में भी विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Also Read : IND vs WI 3rd ODI Preview लगातार तीसरा मैच जीतकर वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत
Connect With Us: Twitter Facebook