इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
PAK Test Squad For AUS Series 2022: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पहली बार पाकितान का दौरा करेगी। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कल ही कर दिया था और
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी 16 सदस्ययी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया को इस पाकिस्तान दौरे पर 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मैच खेलना है। पाकिस्तान ने अपनी टेस्ट टीम के ऐलान के साथ-साथ अपने नए बोलिंग कोच के रूप में शॉन टैट को नियुक्त किया है।
पाकिस्तान का टेस्ट स्क्वाड (PAK Test Squad For AUS Series 2022)
Pakistan squad for Test series against Australia announced #PAKvAUS pic.twitter.com/j4O93DhbjR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 9, 2022
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), हारिस रऊफ, हसन अली, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, अजहर अली, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद
ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट स्क्वॉड (PAK Test Squad For AUS Series 2022)
Our 18-player Test squad for the Qantas tour of Pakistan! ?
The Test playing contingent and staff are due to depart for Pakistan later this month while white ball players, to be announced separately, will join mid-tour for the ODI and T20I matches. pic.twitter.com/7RM0HwKygq
— Cricket Australia (@CricketAus) February 7, 2022
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, स्कॉड बोलैंड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, मिचेल नेसेर, मिचेल स्वेप्सन
पूरे दौरे का शेड्यूल (PAK Test Squad For AUS Series 2022)
- 4 मार्च-8 मार्च: पहला टेस्ट (रावलपिंडी)
- 12 मार्च-16 मार्च: दूसरा टेस्ट (कराची)
- 21 मार्च-25 मार्च: तीसरा टेस्ट (लाहौर)
- 29 मार्च: पहला वनडे (रावलपिंडी)
- 31 मार्च: दूसरा वनडे (रावलपिंडी)
- 2 अप्रैल: तीसरा वनडे (रावलपिंडी)
- 5 अप्रैल: T20 इंटरनेशनल (रावलपिंडी)
Also Read : Virat Close To Another Record दूसरे वनडे में भी नया कीर्तिमान छुएंगे विराट कोहली
Also Read : IND vs WI 2nd ODI Preview आज सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारत
Connect With Us: Twitter Facebook