इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
U19 Aisa Cup 2021 IND vs PAK: भारतीय टीम ने अंडर 19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup) के पहले लीग मैच में यूएई को हराकर शानदार शुरूआत की थी लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम ढ़ेर हो गई। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी हार दी थी। लेकिन अंडर 19 एशिया कप में उम्मीद थी कि भारतीय अंडर 19 टीम उस हार का बदला पाकिस्तान से लेगी, लेकिन ऐसा हो न सका। अंडर 19 एशिया कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 2 विकेट से हराया। इस हार से भारतीय क्रिकेट फैंस को फिर से मायूस होना पड़ा।
अराध्य यादव ने जड़ा अर्धशतक U19 Aisa Cup 2021 IND vs PAK
पाकिस्तान अंडर 19 टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवर में 237 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई। भारत की खराब शुरूआत रही जिसका असर पूरी टीम पर हुआ और भारत के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते चले गए। विकेटकीपर-बल्लेबाज अराध्य यादव ने 50 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर में मजबूती लाए। ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह ने 46 रन बनाए जबकि कौशल तांबे ने 32 रन और राजवर्धन ने 33 रन की पारी खेली। टीम के कप्तान यश धुल बिना खाता खोले शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। पाकिस्तान की गेंदबाजी में दम दिखा। पाकिस्तान के जीशान जमीर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट झटके।
शहजाद ने खेली 81 रन की पारी U19 Aisa Cup 2021 IND vs PAK
238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 240 रन बनाते हुए 2 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। पाकिस्तान की तरफ से मो. शहजाद ने 81 रन बड़ी पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। माज शदाकत ने 29 रन, इरफान खान ने 32 रन, कासिब अकरम ने 22 रन, रिजवान महमूद और अहमद खान ने 29-29 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से राज बाजवा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
Read More: Commonwealth Games इस बार कॉमनवेल्थ खेलों का हिस्सा होगा क्रिकेट, जानिए पूरा शेड्यूल