इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Hardik Will Not Play Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आल राउंडर T20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन और उनकी फिटनेस की वजह से टीम से ड्राप किया गया था। उसके बाद से ही हार्दिक अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने अब रणजी ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है।
10 फरवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ौदा की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में हार्दिक का नाम नहीं है। टीम की कप्तानी केदार देवधर और उपकप्तानी विष्णु सोलंकी को सौंपी गई है। रणजी ट्रॉफी में ना खेलने के फैसले से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है।
गांगुली को किया नजरअंदाज (Hardik Will Not Play Ranji Trophy)
रणजी ट्रॉफी में ना खेलकर हार्दिक ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को नजरअंदाज किया है। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली चाहते थे की हार्दिक रणजी ट्रॉफी में मैदान पर वापसी करें। सौरव ने कहा था कि हार्दिक चोटिल थे और उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए ब्रेक दिया गया है,
ताकि वें पूरी तरह फिट होकर ही मैदान पर लौटें। इसलिए में उन्हें अब रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए देखना चाहता हूँ। इस बार मैं उनसे उम्मीद कर रहा हूँ की वें रणजी में ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंकेंगे। लेकिन हार्दिक ने गांगुली की सलाह को नजरअंदाज करते हुए रणजी ट्रॉफी में ना खेलने का फैसला किया है।
रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ौदा टीम (Hardik Will Not Play Ranji Trophy)
केदार देवधर (कप्तान), विष्णु सोलंकी (उपकप्तान), प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, क्रुणाल पंड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरिवाला, बाबासफीखान पठान (विकेटकीपर), अतीत शेठ, भार्गव भट्ट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोएब सोपारिया, कार्तिक काकड़े, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योतिस्निल सिंह, निनाद राठवा, अक्षय मोरे
Hardik Will Not Play Ranji Trophy
Also Read : Rohit Interviews Chahal मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित ने किया चहल का इंटरव्यू
Also Read : India Win Their 1000th ODI: भारत के 1000वें वनडे में विराट और चहल ने हांसिल किये नए कीर्तिमान
Connect With Us: Twitter Facebook