इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
U19 WC Final Weather Update: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच एटिंगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 6:30 बजे शुरू होगा।
इससे पहले भारत 4 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठा चुकी भारत की टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच में मौसम का हाल कुछ अच्छा नहीं है। एंटिगा में आज बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है।
??? ?????? ????? ?
Let's get behind the #BoysInBlue as they take on England U19 today in the #U19CWC final. ?? ? #INDvENG pic.twitter.com/lJeHBEk2u1
— BCCI (@BCCI) February 5, 2022
कैसा रहेगा मौसम? (U19 WC Final Weather Update)
5 फरवरी, दिन शनिवार को एंटिगा में बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज एंटिगा में हल्की बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं चलने की भी आशंका है। एंटिगा में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और दोपहर के बाद भी बारिश होने की पूरी आशंका है।
इस मैच में बारिश भारत के लिए रास्ते का कांटा बन सकती है, क्योंकि इस मैच को जीतने के लिए भारत की टीम फेवरेट मानी जा रही है। सुबह के समय भी बारिश की वजह से टॉस में देरी हो सकती है। बारिश की वजह से शुरूआती 1 से 2 घंटे बल्लेबाजी के लिए मुहकिल हो सकते हैं।
भारत की नजरें 5वें खिताब पर (U19 WC Final Weather Update)
भारतीय टीम की नजर आज फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर अपना 5वां खिताब जीतने पर होंगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में अबे ज्यादा बार पहुंचने का रिकॉर्ड भारत के ही नाम है। भारतीय टीम 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और 2022 के फाइनल में पहुंची है। जिसमें से भारत ने अभी तक 2000, 2008, 2012 और 2018 के वर्ल्ड कप जीतकर 4 बार ये ट्रॉफी जीती हुई है।
अब भारत की नजर 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर अपने 5वें टाइटल पर होगी। वहीं भारत 2006, 2016 और 2020 के फाइनल में ट्रॉफी जीतने का मौका गवां भी चुका है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम ने 1998 में इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था।
ओपनर्स ने किया है निराश (U19 WC Final Weather Update)
अब तक इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के ओपनिंग बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारतीय सलामी बल्लेबाज अंगकृिश रघुवंशी और हरनूर सिंह फेल रहे। अब ऐसे में फाइनल से पहले भारत को इन दोनों बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें होंगी। इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक इन दोनों ने निराश किया है, लेकिन इस मैच में इन दोनों से टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी।
सेमीफइनल में कंगारूओं को रोंदा (U19 WC Final Weather Update)
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। भारत ने उस मैच को 96 रनों के बड़े अंतर से जीता था ओर ऑट्रेलिया को इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाये थे।
जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्टेलिया की टीम का कोई भी बल्लेबाज लम्बी बैटिंग नहीं कर सका और ऑस्ट्रेलिया की पारी 41.5 ओवर में 194 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में भारत की ओर से कप्तान यश धुल ने 110 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
भारत का पलड़ा है भारी (U19 WC Final Weather Update)
अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 स्तर पर 49 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 37 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 11 मैच में जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला टाई रहा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और इंग्लैंड 8 मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े हैं। 6 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया है। वहीं, 2 मुकाबला इंग्लैंड ने जीता है।
भारत की टीम (U19 WC Final Weather Update)
यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृिश रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार।
इंग्लैंड की टीम (U19 WC Final Weather Update)
टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफ।
U19 WC Final Weather Update
Read More : IND 1000th ODI Match vs WI भारत के 1000वें वनडे मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने दी भारतीय टीम को शुभकामनाएं
Read More : IPL Media Rights 2023-2027: आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीदने की रेस में सबसे आगे स्टार और सोनी
Read More : Justin Langer Resigns जस्टिन लैंगर ने दिया ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच के पद से इस्तीफ़ा
Connect With Us: Twitter Facebook