इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
T20 WC IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा मैच में मात दी थी। वर्ल्ड कप के उस मैच पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी प्रितिक्रिया दी है और इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी बात की है। शाहीन अफरीदी का मानना है की विराट कोहली भारत की टीम की रीढ़ की हड्डी हैं और उन्हें मौजूदा समय का सबसे बेस्ट प्लेयर भी बताया है।
मैच पर भी की बात (T20 WC IND vs PAK)
शाहीन ने वर्ल्ड कप मैच पर एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि मैं उस मैच मैं विराट को जिस एन्ड से बॉल कर रहा था, वहां से बाउंड्री 60-65 मीटर ही दूर थी। अगर मैं विराट को तेज बॉल डालने की कोशिश करता तो, वो मुझे फ्लिक कर सकते थे। इसलिए मैंने अपनी बोलिंग स्पीड को मिक्स करने की कोशिश की। मैं अपनी लाइफ मैं भी विराट को काफी फॉलो करता हूँ और मेरी नजर मैं तो विराट ही इस समय के सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं।
विराट हैं भारत की रीढ़ की हड्डी (T20 WC IND vs PAK)
शाहीन आफरीदी ने इंटरव्यू के दौरान कहा की विराट इस समय भारतीय बैटिंग लाइन की रीढ़ की हड्डी हैं। शाहीन ने कहा की राहुल, रोहित और कोहली भारत के बैटिंग लाइनअप की मेन कड़ी हैं। अगर आप इन तीनों को जल्दी आउट कर लेते हैं, तो भारत की टीम प्रेशर मैं आ जाती है। मुझे भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच मैं स्विंग मिल रही थी और मैंने उस स्विंग का भरपूर फायदा उठाया।
मैंने बॉल को आगे पिच कराया और इसका परिणाम यह निकला की मुझे रोहित और राहुल की विकेट जल्दी मिल गयी। अगर रोहित लम्बी बल्लेबाजी करते, तो वें मैच को काफी दूर ले जा सकते थे। शुरूआती विकेटों ने भारत को प्रेशर में डाल दिया, जिससे वें बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पाए।
भारत को मिली थी करारी शिकस्त (T20 WC IND vs PAK)
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान ने उस मैच में 10 विकेटों से एकतरफा जीत हांसिल की थी। पाकिस्तान ने पहली बार भारत को किसी भी वर्ल्ड कप मैच में हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस मैच में 151 रन बनाये थे।
जिसे पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट खोये चेस कर लिया था और पहली बार भारत को वर्ल्ड कप में हराया था। उस मैच में में शाहीन अफरीदी ने भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों के विकेट हांसिल किये थे। जिसमें रोहित, राहुल और विराट के विकेट शामिल थे। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली है।
T20 WC IND vs PAK
Also Read : IND 1000th ODI Match भारत के लिए ऐतिहासिक होगा वेस्टइंडीज सीरीज का पहला वनडे मैच
Connect With Us: Twitter Facebook