इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND 1000th ODI Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे श्रृंखला का आगाज 6 फ़रवरी से अहमदाबाद में होना है। वेस्टइंडीज की टीम इस भारतीय दौरे पर 3 वनडे और 3 T20 मैच खेलेगी। भारत के फुलटाइम वाइट बॉल कप्तान बनने के बाद रोहित के लिए यह पहली वनडे श्रृंखला है।
इससे पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालनी थी, लेकिन उस समय वें पूरी तरह फिर नहीं थे। जिसके कारण वें उस सीरीज से बाहर हो गए थे और भारत वो सीरीज 3-0 से हार गया था।
भारत ने खेले हैं सबसे ज्यादा वनडे (IND 1000th ODI Match)
अब तक के एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भारत की टीम ने ही सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। भारत की टीम ने अपना पहला वनडे 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अपने पहले एकदिवसीय मैच में भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उस समय वनडे मैच 60 ओवर के होते थे। लेकिन वक्त का पहिया काफी तेजी से आगे बढ़ा और अब वर्तमान में वनडे मैच 50 ओवर के होते हैं। आज भारत की टीम भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है।
- भारत- मैच 999, जीत 518, हार 431
- ऑस्ट्रेलिया- मैच 958, जीत 581, हार 334
- पाकिस्तान- मैत 936, जीत 490, हार 417
सीरीज का पहला वनडे भारत के लिए ऐतिहासिक (IND 1000th ODI Match)
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच भारत के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। 6 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाला पहला वनडे मैच भारत का 1000वां एकदिवसीय इंटरनेशनल मुकाबला होगा। भारत की टीम 1000 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम होगी। इसलिए ये मैच रोहित शर्मा के लिए भी ऐतिहासिक साबित होने वाला है, क्योंकि रोहित शर्मा ही इस मैच में भारत की टीम की कमान संभाल रहे हैं।
6 फरवरी से शुरू होगी सीरीज (IND 1000th ODI Match)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज अगले महीने 6 फरवरी से शुरू होगी। वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन वनडे मुकाबले 6 फरवरी, 9 फरवरी और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। वहीं टी20 के मुकाबले 16 फरवरी, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। इस सीरीज के पहले तीन वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे और इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज कोलकाता के इडेन गार्डन्स में होगी।
- 6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)
- 9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)
- 11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)
- 16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)
- 18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)
- 20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता)
IND 1000th ODI Match
Also Read : IND vs WI T20I Series 2022 वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम
Also Read : Hardik Pandya Interview हार्दिक पंड्या ने कहा मेरी सारी ट्रेनिंग और प्लानिंग भारतीय टीम और वर्ल्ड कप के लिए
Also Read : WI vs ENG T20 Series 2022 जेसन होल्डर ने रचा इतिहास, लगातार 4 गेंदों पर झटके 4 विकेट
Connect With Us: Twitter Facebook