सबा करीम, नई दिल्ली :
Saba Karim on Rohit Sharma Captaincy : मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा के व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी सम्भालने के बाद स्थितियां बदलेंगी। रोहित शर्मा को अब कम्यूनिकेशन पर ध्यान देना होगा खासकर सीनियर खिलाड़ियों के साथ। इस वक्त रोहित अपनी कप्तानी के स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं और उन्हें अगली कुछ सीरीज़ में ये
अवसर मिलेगा।
विराट का दर्जा रोहित से ऊंचा : सबा करीम Saba Karim on Rohit Sharma Captaincy
इसमें कोई दो राय नहीं कि विराट का दर्जा रोहित से ऊंचा है। वह उनसे ज्यादा मैच खेले हैं। रोहित को अब टीम हित में विराट को यह बताना होगा कि आपके सुझाव उनके लिए कितने अमूल्य हैं। मेरे ख्याल से अब आपसी अनबन जैसी
चीज़ों को पीछे छोड़ देना चाहिए क्योंकि इससे किसी का भला नहीं होगा।
वहीं रोहित के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि वह तीनों फॉर्मेट के लिए अपनी फिटनेस को बनाकर रखें। वैसे भी किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तान चोटिल हो जाये तो उसका टीम पर बुरा असर पड़ता है। कम से कम 2023 तक तो रोहित कप्तान बनाये रखना चाहिए। साथ ही उनके वर्कलोड पर भी ध्यान दिया जाये।
द्विपक्षीय सीरीज़ को आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी के तौर पर लिया जा सकता है। यह सब देखना द्रविड़ का काम है। वहीं रोहित शर्मा इस बात को आईपीएल सहित टीम इंडिया में जितने मौके बतौर कप्तान मिले हैं, उनमें साबित कर चुके हैं कि किस खिलाड़ी से वह अपना सौ फीसदी प्रदर्शन करवा सकते हैं। उन्हें अगर टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान मौका मिलता है तो उन्हें युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना होगा।
द्रविड़, रोहित और विराट की भूमिका काफी महत्वपूर्ण
रोहित का सबसे बड़ा चैलेंज व्हाइट बॉल क्रिकेट में यही है कि वे नये रुख और मॉडर्न ट्रेंड के साथ टीम को तैयार करें और हर मामले में अपनी विपक्षी टीम से आगे रहें। इसकी शुरुआत साउथ अफ्रीकी दौरे में हो जाती तो अच्छा रहता लेकिन अब इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ से ज़रूर होनी चाहिए।
इस सीरीज़ से भारतीय टीम का माइंडसेट पता चलेगा। ऐसी स्थिति में द्रविड़, रोहित और विराट की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। तीनों के सम्मलित प्रयास से हमें आईसीसी ट्रॉफी जीतने में मदद मिल सकती है जो हम 2013 के बाद से नहीं जीत पाये हैं।
(लेखक टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ होने के अलावा पूर्व सेलेक्टर भी रहे हैं)
Read More : Perth Scorchers Won BBL 2022 पर्थ स्कॉर्चर्स ने चौथी बार बिग बैश लीग का फाइनल जीता
Read More : Ranji Trophy 2022 Season अगले महीने शुरू होगी रणजी ट्रॉफी, दो फेज में होंगे मैच
Also Read : Howzat Legends League 2022 लेजेंड्स लीग में ब्रेट ली का जलवा, आखिरी ओवर में डिफेंड किये 8 रन
Connect With Us: Twitter Facebook