इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Africa Cup Of Naions 2022: कैमरून की राजधानी याओंडे के एक स्टेडियम में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। याओंडे स्थित स्टेडियम में कैमरून और कोमोरोस के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच खत्म होते ही दर्शक स्टेडियम से बाहर जाने के लिए बाहर निकलने लगे। उसी समय निकासी द्वार पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। और किसी कारण से लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके कारण लोग एक दूसरे को कुचलते हुए बाहर की ओर भागे। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
कैसे हुई ये दुर्घटना (Africa Cup Of Naions 2022)
कोमोरोस और कैमरून की टीमें अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के लिए खेल रही थी। रोमांचक मैच देखने के लिए ओलेम्बे स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ जमा थी। मैच के समाप्त होते ही लोग बाहर जाने के लिए उठ खड़े हुए और प्रवेश द्वार पर दर्शकों में बाहर निकलने के लिए अफरा-तफरी मच गई। जिसके कारण यह घटना हुई।
फुटबॉल महासंघ ने जताया घटना पर खेद (Africa Cup Of Naions 2022)
AT least six football fans have died after a stampede during an Africa Cup of Nations game.
The stampede occurred as Fans were seen storming through gates at the stadium
Many others have been injured in the crush outside Paul Biya Stadium, the governor of of Cameroon has said. pic.twitter.com/1yS6TkUudw
— Lilian Chan (@bestgug) January 24, 2022
अफ्रीकी फुटबॉल महासंघ ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा। वहीं संघ की ओर से महासचिव ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना। बता दें कि इस प्रकार की भगदड़ के कारण कई जगहों पर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Africa Cup Of Naions 2022
Also Read : Gautam Gambhir Corona Positive गौतम गंभीर हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी इस बात की जानकारी
Also Read : Indian Premier League 2022 लखनऊ की टीम ने की अपने आधिकारिक नाम की घोषणा
Also Read : ICC Test Player Of The Year 2021 इंग्लिश कप्तान जो रुट को चुना गया साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी
Connect With Us: Twitter Facebook