इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Harbhajan Singh Covid Positive: कोरोना का कहर इस समय पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। अब इसकी चपेट में भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी आ गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये अपने सभी फैंस को दी। हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कह दिया है। उनमें फिलहाल कोरोना के हल्के लक्षण है और उन्होंने अपने आप को क्वारैंटीन कर लिया हैं।
I've tested positive for COVID with mild symptoms. I have quarantined myself at home and taking all the necessary precautions.
I would request those who came in contact with me to get themselves tested at the earliest. Please be safe and take care ??— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 21, 2022
कुछ समय पहले ही लिया था संन्यास (Harbhajan Singh Covid Positive)
हरभजन को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। उन्होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर 24 दिसंबर 2021 को ही संन्यास का ऐलान किया था। भारत की तरफ से खेलते हुए हरभजन के नाम कुल 711 विकेट हैं। भारत को 2007 और 2011 का वर्ल्ड जीतने में हरभजन ने अहम भूमिका निभाई थी।
हरभजन के नाम दर्ज़ हैं 711 विकेट (Harbhajan Singh Covid Positive)
भारत की तरफ से खेलते हुए हरभजन के नाम कुल 711 विकेट हैं। टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले हरभजन दूसरे भारतीय स्पिन गेंदबाज हैं। हरभान से पहले इस लिस्ट में अनिल कुंबले का नाम आता है। हरभजन ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में कुल 417 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 236 वनडे मैच खेलें हैं, जिसमें उनके नाम 4.31 की इकॉनमी के साथ कुल 269 विकेट दर्ज़ हैं। भारत के लिए खेले 28 T20 मैचों में भी हरभजन ने 25 विकेट अपने नाम किये हैं। हरभजन ने आईपीएल के 163 मैच में भी 150 विकेट लिए हुए हैं।
Harbhajan Singh Covid Positive
Also Read : IND vs SA 2nd ODI Weather Update भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Also Read : IND vs SA 2nd ODI 2022 सीरीज बचाने उतरेगी भारत की टीम, पहले मैच में मिली थी करारी हार
Connect With Us: Twitter Facebook