इंडिया नई,नई दिल्ली:
IND vs SA 2nd ODI 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भी पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। भारत की टीम को 19 जनवरी को हुए पहले वनडे मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत को इस वनडे सीरीज में जीवित रहने के लिए हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा।
आज होने वाले सीरीज के इस दूसरे वनडे मैच में सभी की नज़रें कप्तान केएल राहुल की बैटिंग और उनकी कप्तानी करने के स्टाइल पर होगी। दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पहला ही वनडे मैच जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है।
राहुल पर होंगी सबकी नज़रें (IND vs SA 2nd ODI 2022)
सीरीज के इस मैच में सभी भारतीय फैन्स की नज़रें केएल राहुल की कप्तानी पर होंगी। पहले वनडे मैच में भी केएल राहुल ने अपनी कप्तानी से सभी को निराश किया था। यहां तक की वें बल्ले से भी कुछ कमाल नहीं कर सके।
भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी के मुख्य दावेदारों में से एक राहुल टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी बतौर कप्तान फ्लॉप रहे थे। अब उनके लिए ये एक मुश्किल स्थिति बन चुकी है की वें इस सीरीज में भारत की वापसी कराएं और भारत को ये सीरीज जिताएं।
गेंदबाज़ी में नहीं दिखी लय (IND vs SA 2nd ODI 2022)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम को फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन पहले वनडे मैच में भारत की पूरी टीम बिखरी-बिखरी नजर आई। भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई दूसरा गेंदबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका।
इस मैच में भारत के गेंदबाज़ लय में ही नहीं दिखे। भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 68 रनों पर ही 3 झटके दे दिए थे, लेकिन उसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने भारत के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और 296 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया।
IND vs SA 2nd ODI 2022
Connect With Us: Twitter Facebook