इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs SA 1st ODI Records: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल के मैदान में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने आयी और भारत के सामने 297 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसका पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही। लेकिन भारत का मध्य क्रम इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया और इसका नतीजा यह हुआ की भारत की टीम अपने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 265 रन ही बना सकी। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हांसिल कर ली।
कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड (IND vs SA 1st ODI Records)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली ने एक न्य कीर्तिमान हांसिल कर लिया। इस मैच में कोहली ने 51 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विराट ने कईं बड़े बड़े दिगज्जों को पीछे छोड़ दिया है।
अपनी इस पारी के दौरान जब विराट ने अपना 9वां रन पूरा किया, तो वे विदेशी धरती पर भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। उन्होंने इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
विदेशी धरती पर सचिन के नाम 147 वनडे मैचों में कुल 5065 रन दर्ज़ हैं । वहीं, विदेशी धरती पर कोहली ने अभी तक 108 मैचों में ही 5108 रन बना लिए हैं।
एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम (IND vs SA 1st ODI Records)
विराट कोहली ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन पूरे करने के बाद एक और रिकॉर्ड तोडा। उन्होंने जब अपनी पारी का 27वां रन पूरा किया, तो वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज़ बन गए। विराट ने सौरव गांगुली (1313) और राहुल द्रविड़ (1309) को पीछे छोड़ दिया और दुसरे स्थान पर पहुँच गए। इस लिस्ट में पहले स्थान पर 2001 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम आता है।
विदेशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा ODI रन
- विराट कोहली, 108 मैच, 5108 रन
- सचिन तेंदुलकर, 147 मैच, 5065 रन
- एमएस धोनी, 145 मैच, 4520 रन
- राहुल द्रविड़, 117 मैच, 3998 रन
- सौरव गांगुली, 100 मैच, 3468 रन
IND vs SA 1st ODI Records
Also Read : SA Beat India in 1st ODI साउथ अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से हराया
Connect With Us: Twitter Facebook