इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
INDIA NEWS OPINION POLL JAN KI BAAT : अगले पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है।
ये अनुमान इंडिया न्यूज-जन की बात ओपिनियन पोल (INDIA NEWS OPINION POLL JAN KI BAAT) में आए नतीजों के आधार पर जताया गया है। 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को सबसे ज्यादा 50-57 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के हाथ से सत्ता खिसकती दिखाई दे रही है।
पोल के आकलन के मुताबिक कांग्रेस (Congress) 40-46 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रहेगी। वहीं, अकाली दल को 16-21 सीटें और सबसे कम 0-4 सीटें बीजेपी को मिलने का अनुमान जताया गया है।
वोट शेयर में भी आम आदमी पार्टी बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है। आप सबसे ज्यादा 37.80% के साथ नंबर वन पर दिख रही है तो कांग्रेस को 34.70%, अकाली दल (SAD) को 20.5%, बीजेपी (BJP) को 5% और अन्य दलों के खाते में 2% वोट शेयर मिलने का अनुमान है।
70% लोगों का मानना है कि कृषि कानूनों के मुद्दे का असर चुनाव पर पड़ेगा INDIA NEWS OPINION POLL JAN KI BAAT
पंजाब चुनाव पर कृषि कानूनों के मुद्दे कितना असर डालेंगे इस पर भी जनता की राय ली गई। इसके परिणाम भी चौंकाने वाले आए हैं. सबसे ज्यादा 70% लोगों का मानना है कि कृषि कानूनों के मुद्दे का असर चुनाव पर पड़ेगा। वहीं, 20% जनता का मानना है कि इसका असर नहीं पड़ेगा। दूसरी 10% लोग अपनी राय साफ-साफ जाहिर नहीं कर पाए।
55% लोगों ने मौजूदा सरकार की रेटिंग औसत बताई है । वहीं, 25% जनता का मानना है कि ये सरकार अच्छी है। तो 20% लोगों ने सरकार के काम को अच्छा नहीं माना है । INDIA NEWS OPINION POLL JAN KI BAAT
Read More : Pro Tennis League Season 3 Day 3 रेडियंट की प्रो टेनिस लीग में जबरदस्त वापसी, पहुंची सेमीफाइनल में
Also Read : Pro Tennis League Season 3 Day 2 इंडियन एविएटर्स की जीत का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी
Connect With Us : Twitter Facebook