India News (इंडिया न्यूज), India vs Afghanistan 3rd T20 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा हा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं।
टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-0 से आगे है। दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने छह-छह विकेट से जीते थे। यह जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज है।
इन खिलाड़ीयों को मिला मौका
संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। वहीं, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह नहीं खेल रहे हैं। अफगानिस्तान के प्लेइंग-11 में भी कुछ बदलाव हुए हैं। नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी प्लेइंग-11 से बाहर किए गए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।