इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs SA 1st ODI Paarl : 19 जनवरी से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुई टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अब दोनों टीमों का फोक वनडे सीरीज पर होगा।
दोनों टीमें वनडे सीरीज जीतने के लिए अपना बेस्ट देने को तैयार हैं। भारत की टीम कल होने वाले पहले वनडे मैच के लिए नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करती नज़र आयी। टेस्ट सीरीज गवांने के बाद भारत अब यह वनडे सीरीज जीतना चाहेगी।
बीसीसीआई ने साझा की तस्वीरें (IND vs SA 1st ODI Paarl)
Preps in full swing ?
1⃣ day to for the 1st #SAvIND ODI ?#TeamIndia pic.twitter.com/C6IlWxi3Lz
— BCCI (@BCCI) January 18, 2022
मंगलवार को भारत की टीम ने कोच द्रविड़ की निगरानी में जमकर प्रैक्टिस की। जिसकी कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर साझा की और लिखा भारत और साउथ अफ्रीका मैच के लिए एक दिन शेष बचा है। इन तस्वीरों में विराट, राहुल और धवन के साथ-साथ ऋतुराज भी प्रैक्टिस करते नज़र आये। लेकिन पहले वनडे में ऋतुराज को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल नज़र आ रहा है।
— BCCI (@BCCI) January 18, 2022
विराट नहीं होंगे कप्तान (IND vs SA 1st ODI Paarl)
इस वनडे सीरीज में विराट कोहली बतौर एक खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। कल जब भारत की टीम मैदान में उतरेगी, तो अक्तूबर 2016 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब विराट कोहली कप्तान नहीं बल्कि सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। कोहली को इस बात की पूरी उम्मीद होगी की कप्तानी का दबाव हट जाने से वें खुलकर खेल सकेंगे।
इस बार नए कप्तान से नई उम्मीदें (IND vs SA 1st ODI Paarl)
भारत 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रहा है। सीरीज के पहले दो मैच 19 और 21 जनवरी को पार्ल के मैदान पर और तीसरा और अंतिम वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद इस वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है की केएल राहुल की कप्तानी में भारत दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज अपने नाम करेगा।
राहुल को सौंपी गई टीम की कमान (IND vs SA 1st ODI Paarl)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं हो पाए थे। जिसके कारण उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान चुना गया है और जसप्रीत बुमराह को टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राहुल ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी। लेकिन भारत को उस मुकाबले में सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
युवा खिलाड़ियों को भी दिया गया है मौका (IND vs SA 1st ODI Paarl)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। ऋतुराज और वेंकटेश ने पिछले साल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है।
इन सब के अलावा अनुभवी खिलाड़ियों जैसे शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। अश्विन की 4 साल के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।
भारत की वनडे टीम (IND vs SA 1st ODI Paarl)
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), शिखर धवन, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी
IND vs SA 1st ODI Paarl
Read More : IND vs SA 1st ODI Updates कल से होगा वनडे सीरीज का आगाज़, क्या भारत की टीम में युवा खिलाडियों को मिलेगा मौका
Connect With Us: Twitter Facebook