इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs SA 1st ODI Updates : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी यानि कल से शुरू होनी है। सीरीज का पहला वनडे पार्ल में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में पहली बार केएल राहुल भारत की टीम की कप्तानी संभालेंगे।
रोहित शर्मा अनफिट होने की वजह से मौजूदा वनडे सीरीज से बहार हो गए थे। जिसके कारण उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल टीम की कमान सँभालने का मौका मिला। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
विराट नहीं होंगे कप्तान (IND vs SA 1st ODI Updates)
इस वनडे सीरीज में विराट कोहली बतौर एक खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। कल जब भारत की टीम मैदान में उतरेगी, तो अक्तूबर 2016 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब विराट कोहली कप्तान नहीं बल्कि सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। कोहली को इस बात की पूरी उम्मीद होगी की कप्तानी का दबाव हट जाने से वें खुलकर खेल सकेंगे।
वेंकटेश और ऋतुराज को मिल सकता है मौका (IND vs SA 1st ODI Updates)
वेंकटेश अय्यर ने 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ 198 रन की पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वहीं, दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ भी विजय हजारे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे थे। उन्होंने पांच मैचों में 603 रन बनाए थे। जिसमें चार शतक भी शामिल थे। ऐसे में देखना यह होगा की इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
हांलांकि ऋतुराज को पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि पहले मैच में टीम अनुभवी धवन को खिलाने के बारे में सोचेगी। अगर धवन कुछ ख़ास नहीं कर पाए तो फिर भारत की टीम ऋतुराज को खिलाने के बारे में सोच सकती है।
भारत की वनडे टीम (IND vs SA 1st ODI Updates)
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), शिखर धवन, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी
भारत की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs SA 1st ODI Updates)
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
IND vs SA 1st ODI Updates
Also Read : ENG Defeat in Ashes 2022 डेविड गावर ने एशेज हार का जिम्मेदार आईपीएल को ठहराया, बीसीसीआई ने लगाई फटकार
Also Read : IPL 2022 Retentions अहमदाबाद की टीम ने कन्फर्म किये अपने 3 खिलाड़ी, जानिये कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
Connect With Us: Twitter Facebook