India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार विजय को बरकरार रखा है। विश्व कप में टीम इंडिया ने 8वीं जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अंक तालिका में अपना पहला स्थान भी बरकरार रखेगी। इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम को 243 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
रोहित ने की शानदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने 22 गेंदो में 40 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। ओपनर बल्लेबाज गिल 24 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली ने की सचिन की बराबरी
विराट कोहली ने मैच में शतक लगाकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट के 49 शतकों का बराबरी की। कोहली ने 121 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 77 रन की पारी खेली। इसके साथ सूर्यकुमार यादव औऱ जडेजा ने क्रमश: 14 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली और 15 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली।
गेंदबाजों का कहर
भारत के 326 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को पहला झटका 6 रन पर लगा। भारतीय टीम को पहली कामयाबी मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को आउट कर दिलाई। रवीन्द्र जडेजा ने टेंबा बावूमा को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका 22 रन पर दिया। भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस दिखे। क्विंटन डी कॉक 5 रन और कप्तान टेंबा बावूमा 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रासी वान डैर डुसैन 13 रन बनाकर मोहम्मद शमी के हाथों आउट हुए।
जडेजा ने चटकाए पांच विकेट
इस मैच में भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा सबसे कामयाब गेंदबाज बनें। उन्होंने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं, सिराज को एक विकेट मिला।