इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 Retentions : 2022 में IPL में जोड़ी गयी दो नई टीमों को 22 जनवरी तक अपने 3 खिलाडियों के नाम देने है। जिसमें अहमदाबाद की टीम ने अपने तीन खिलाड़ियों का नाम जारी कर दिया है। अहमदाबाद की टीम ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपए देकर और शुभमन गिल को 7 करोड़ रूपए देकर टीम में शामिल कर रही है। कुछ दिन पहले अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान भी बनाया था।
गुजरात से ही हैं हार्दिक (IPL 2022 Retentions)
क्रिकेट दिग्गजों का मानना है की हार्दिक पंड्या गुजरात के ही रहने वाले हैं। इसलिए स्थानीय फैंस की लोकप्रियता को देखते हुए अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक को अपनी टीम का कप्तान चुना है। मुंबई इंडियंस ने 2015 के आईपीएल सीजन में हार्दिक को 10 लाख रूपए में खरीदा था। लेकिन इस बार मुंबई ने उन्हें उनकी फिटनेस के कारण टीम से बाहर कर दिया। लेकिन अहमदाबाद की टीम की कुछ और सोच है। उनकी नज़र में अगर हार्दिक बोलिंग भी नहीं करते हैं तो भी वे टीम के लिए एक एक्स-फैक्टर साबित होंगे।
फिटनेस से जूझ रहे हैं हार्दिक (IPL 2022 Retentions)
हार्दिक पंड्या 2018 एशिया कप में बोलिंग करते हुए चोटिल हुए थे। उसी के बाद से वे अपनी फिटनेस से लगातार जूझ रहे हैं। उन्होंने 2019 विश्व कप के बाद अपनी पीठ की सर्जरी भी कराई थी। लेकिन उसके बाद भी वे अपनी पुरानी फिटनेस को हांसिल नहीं कर सके। उन्होंने IPL के पिछले सीजन में बॉलिंग भी नहीं की। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरुआती मैचों में भी उन्होंने बॉलिंग नहीं की। जिसके कारण हार्दिक को भारत की टीम से भी ड्राप कर दिया गया और फिर मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें इस बार रिटेन नहीं करने का फैसला किया।
शुभमन और राशिद को भी किया टीम में शामिल (IPL 2022 Retentions)
अहमदाबाद की टीम ने शुभमन गिल और राशिद खान को भी टीम के साथ जोड़ लिया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में यह इनकी दूसरी टीम है। 2018 से शुभमन गिल कोलकाता की टीम में खेल रहे थे। 2018 के ऑक्शन में कोलकाता ने गिल को 1.8 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं, राशिद को हैदराबाद की टीम ने 2017 में चार करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने उन्हें नौ करोड़ रुपए में रीटेन किया था।
कोचिंग स्टाफ का भी हो गया है चयन (IPL 2022 Retentions)
अहमदाबाद की टीम ने कुछ दिन पहले ही अपने कोचिंग स्टाफ का भी चयन कर लिया है। अहमदाबाद की टीम का हेड कोच आशीष नेहरा को बनाया गया है। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी को टीम के डायरेक्टर के रूप में चुना गया है। गैरी कर्स्टन को टीम का मेंटर बनाया गया हैं।
10 टीमें होंगी लीग का हिस्सा (IPL 2022 Retentions)
इस बार आईपीएल के 15वें सीजन में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस बार अहमदाबाद और लखनऊ की दो टीमों को आईपीएल से जोड़ा गया है। बीसीसीआई 2021 के आईपीएल में ही इस दोनों टीमों कों आईपीएल में लाना चाहती थी।
लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उस समय इन दोनों ही टीमों को आईपीएल में नहीं लाया गया और इन दोनों टीमों को 2022 में लाने की बात की गई।
IPL 2022 Retentions
Also Read : Virat Kohli Test Captaincy विराट और बीसीसीआई के बीच का विवाद तो नहीं है विराट के कप्तानी छोड़ने की वजह?
Connect With Us: Twitter Facebook