India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट विश्व कप में लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालंकि, शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इस समय एक छोर संभाल कर रखा है। इस मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। आइए जानते हैं कप्तान रोहित ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
पूरे किए 18000 रन
कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए हैं। ऐसा करने वाले रोहित शर्मा दुनिया के बीसवें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने हैं।
तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड
इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप (एकदिवसीय और टी-20) में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उनसे आगे इस समय विराट कोहली मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय विश्व कप की 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं।
कप्तान ने बनाए 87 रन
मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 87 रन पारी खेली। एक समय भारतीय टीम 40 रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी। इस दौरान रोहित कप्तानी पारी खेलते हुए 87 रन बनाए इस पारी के दौरान वह 3 छ्क्के और दस चौके जड़े। खबर लिखे जाने तक क्रीज पर सूर्यकुमार यादव के साथ रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। अब देखने वाली बात है कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव कैसी बल्लेबाजी करते हैं।