इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND VS SA ODI 2022 : भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका में अब तक छह बार वनडे सीरीज खेल चुकी है। इन छह वनडे सीरीज में से भारत दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ एक बार ही वनडे सीरीज हरा पाई है। 19 जनवरी से शुरू होने वाली इस वनडे सीरीज पर भारत कब्ज़ा करना चाहेगा। पिछली बार 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज 6-1 से जीता था। उससे पहले भारत कभी भी अफ़्रीकी धरती पर कोई भी सीरीज नहीं जीत पाया था।
अफ्रीका में पिछला रिकॉर्ड (IND VS SA ODI 2022)
1992 में भारत ने दक्षिण अफ्रीकी दोरे पर सात मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। जिसमें भारत की टीम 5-2 से पराजित हुई थी। एक लंबे समय के बाद 2006 में भी भारतीय टीम जब दक्षिण अफ्रीका में खेलने गई तो 4-0 से सीरीज हारकर निराश होकर वापिस लौटी। फिर 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीरीज में अच्छी चुनौती देने के बाद भी भारत 3-2 से निराश ही वापिस लौटी।
उन्ही की कप्तानी में 2013 में भी भारत तीन मैच में से 2 हार गई और 1 मैच का नतीजा नहीं आया। आखिरकार 2018 में विराट की कप्तानी में भारत ने इतिहास के पन्नो को अपनी इच्छा के अनुसार लिखा इस बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6-1 से हराकर पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई भी सीरीज जीती।
इस बार नए कप्तान से नई उम्मीदें (IND VS SA ODI 2022)
भारत 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रहा है। सीरीज के पहले दो मैच 19 और 21 जनवरी को पार्ल के मैदान पर और तीसरा और अंतिम वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद इस वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है की केएल राहुल की कप्तानी में भारत दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज अपने नाम करेगा।
राहुल को सौंपी गई टीम की कमान (IND VS SA ODI 2022)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं हो पाए थे। जिसके कारण उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान चुना गया है और जसप्रीत बुमराह को टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राहुल ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी। लेकिन भारत को उस मुकाबले में सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
युवा खिलाड़ियों को भी दिया गया है मौका (IND VS SA ODI 2022)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। ऋतुराज और वेंकटेश ने पिछले साल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है।
इन सब के अलावा अनुभवी खिलाड़ियों जैसे शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। अश्विन की 4 साल के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।
भारत की वनडे टीम (IND VS SA ODI 2022)
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), शिखर धवन, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी
IND VS SA ODI 2022
Connect With Us: Twitter Facebook