India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: इस साल भारत में पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के लिए दुनियाभर की क्रिकेट टीमें भारत आ चुकी है। विश्वकप की तैयारियों को लेकर इस समय कई टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं। इसी दौरान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी है। इससे पहले पिछले विश्वकप में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी थी। आइए जानते हैं विश्वकप में कौन से भारतीय गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है।
पिछले विश्वकप में शमी ने ली थी हैट्रिक
एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2019 में भारत बनाम अफगानिस्तान का मैच खेला जा रहा था। इसी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटका अपनी हैट्रिक पूरी की थी। अपने इस प्रदर्शन से शमी ने भारत को जीत दिलाने में मदद की। शमी विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।
चेतन शर्मा ने नाम दर्ज है कारनामा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने 1987 के विश्वकप में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। चेतन शर्मा ने भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। इसी के साथ वह विश्वकप में हैट्रिक लेने का कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।
यह भी ले चुके हैट्रिक (Cricket World Cup 2023)
एकदिवसीय विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक 10 हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के स्टार स्पिनर सकलैन मुश्ताक, श्रीलंका के तेज गेंदबाज गेंदबाज चामिंडा वास, तेज गेंदबाज ब्रेट ली, लसिथ मलिंगा, तेज गेंदबाज केमार रोच, स्टीवन फिन, जेपी डुमिनी के नाम दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में दो भारतीय के रूप में चेतन शर्मा और इस विश्वकप में हिस्सा ले रहे मोहममद शमी शामिल हैं।