India News (इंडिया न्यूज़), IND vs AUS 1st ODI: तीन मैचों के वनडे सिरीज के पहले मुकाबले में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। मुकाबला पंजाब के मोहली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है।
मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस माच की कप्तानी के एल राहुल कर रहे हैं। वही कई भारतीय स्टार प्लेयर को शुरुवाती दो मुकाबले के लिए आराम दिया गया है।
हेड टु हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
हेड टु हेड आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 14 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें 8 में ऑस्ट्रेलिया और 6 में भारत को जीत मिली है। भारत में दोनों के बीच 11 सीरीज खेली गईं, 6 में ऑस्ट्रेलिया और 5 में भारत को जीत मिली।
दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज इसी साल मार्च में भारत में ही खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था। मोहाली में दोनों टीमों के बीच 5 वनडे खेले गए, 4 में ऑस्ट्रेलिया और महज एक में भारत को जीत मिली। भारत को आखिरी जीत 1996 की ट्राई सीरीज में मिली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इनिंग्स, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शट, सीन एवाॅट और एडम जंपा।