India News (इंडिया न्यूज़), Durand Cup 2023 Final: रविवार (तीन सितंबर) को कोलकाता के क्लब मोहन बागान ने डूरंड कप 2023 के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को 1-0 से हरा कर खिताब को अपने नाम कर लिया। मोहन बागान ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। वह रिकॉर्ड 17वीं बार चैंपियन बना है। मोहन बागान के लिए मैच में इकलौता गोल दिमित्री पेट्रेटोस ने किया। उन्होंने 71वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाला। मोहन बागान की टीम ने करीब आधे घंटे तक 10 खिलाड़ियों से खेलते हुए खिताब को अपने नाम किया।
Mohun Bagan Super Giant take the cup for the 17th time beating their arch rivals in the #132ndEditionofIndianOilDurandCup #IndianOilDurandCupPoweredbyCoalIndia #DurandCup2023 #IndianFootball #IndianFootballForwardTogether #ManyChampionsOneLegacy #Finals #EEBFCMBSG #Champions pic.twitter.com/NJSF37ZfWT
— Durand Cup (@thedurandcup) September 3, 2023
ईस्ट बंगाल का तोड़ा रिकॉर्ड
मोहन बागान ने 17वीं बार खिताब जीतकर ईस्ट बंगाल के ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। ईस्ट बंगाल की टीम 16 बार चैंपियन बन चुकी है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने सात और जेसीटी एफसी ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है। ईस्ट बंगाल की टीम के पास 2004 के बाद पहली बार चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी। दूसरी ओर, मोहन बागान की टीम साल 2000 के बाद पहली बार खिताब जीतने में कामयाब हुई है।
And @mohunbagansg are the Champions of the #132ndEditionofIndianOilDurandCup after beating @eastbengal_fc with a scoreline of 1-0.#IndianOilDurandCupPoweredbyCoalIndia #DurandCup2023 #IndianFootballForwardTogether #ManyChampionsOneLegacy #Finals #EEBFCMBSG pic.twitter.com/RKo1bKIIpc
— Durand Cup (@thedurandcup) September 3, 2023