ndia News (इंडिया न्यूज़),IND vs NEP Asia Cup 2023: कल 4 (अगस्त) को एशिया कप के 16वें संस्करण के चौथे मुकाबले में भारत और पहली बार एशिया कप खेल रहा नेपाल आमने-सामने होंगे। मैच श्रालंका के कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जएगा। करो या मरो मुकाबले में भारत मैच को जीत कर सुपर 4 में जगह बनाने उतरेगी। इससे पहले हुए मुकाबले में बारिश के कारण मैच रद्द होने की वजह से भारत को 1 अंक से संतोष करना पड़ा था। वहीं नेपाल को अपने पहले मैच में पाकिस्तान 238 रनों से हार मिली थी। ग्रुप ए में भारत के पास 1 अंक है। पाकिस्तान के पास 3 अंक है। वहीं नेपाल को अभी तक कोई अंक प्राप्त नहीं हुआ है। भारत का पहला मैच में बारिश के वजह से पूरा नहीं हो पाया था, और पहली पारी के बद उसे रद्द करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में भी बारिश होने का आसार है।
पिछले मुकाबले में भारतीय टॉप आर्डर रहा फेल
एशिया कप के अपने पहले मैच भारतीय टॉप आर्डर पूरी तरह से फेल रहा था। वहीं इशान और हार्दीक ने भारतीय पारी को संभाली और दोनों ने मिल कर 138 रन की साझेदारी की जिसके बदौलत भारत पहली पारी में 266 रन बनाने में कामयाब रहा। बारिश की वजह से भारतीय टीम को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।
बारिश की लगभग 60 फीसदी संभावना
- मुकाबला कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
- मैच भारतीय समायानुसार शाम 3 बजे से शुरु होगा।ॉ